23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं

बथनाहा : स्थानीय प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. विक्षुब्ध 16 सदस्यों ने 29 सितंबर को ही प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. साथ ही इस पर विचार के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग […]

बथनाहा : स्थानीय प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. विक्षुब्ध 16 सदस्यों ने 29 सितंबर को ही प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था.
साथ ही इस पर विचार के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी. यह मामला जिला पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय में भी पड़ा रहा. पंचायत राज पदाधिकारी ने 24 नवंबर को बीडीओ को कार्रवाई करने को कहा. यानी विशेष बैठक बुलाने को कहा. बैठक नहीं बुलाये जाने पर सदस्यों ने सोमवार को बीडीओ से संपर्क साधा. सदस्य राजेश कुमार व उपेंद्र मंडल समेत अन्य ने बताया कि बीडीओ द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का नया प्रति देने को कहा गया है.
प्रमुख व उप प्रमुख पर दो वर्ष में पंचायत समिति की साधारण या विशेष बैठक एक बार भी नहीं बुलायी गयी है. दोनों के कार्यकाल में पूरे प्रखंड में भ्रष्टाचार व लूटपाट का माहौल बन गया है. योजनाओं में तीस प्रतिशत राशि की कटौती कर भुगतान की जाती है, जिसका असर योजनाओं की गुणवत्ता पर पड़ता है. दोनों पर मनमाने ढ़ंग से योजनाओं का चयन करने व कमिशन लेकर 20 प्रति लीटर की दर से केरोसिन वितरण के छूट का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें