सीतामढ़ी/चोरौत : सऊदी अरब में 71 भारतीय फंसे हुए हैं. मवेशी की तरह 71 में से 29 लोगों को दूसरी कंपनी के हाथों बेच दिया गया है. एक की मौत हो चुकी है, तो शेष 41 भारतीयों को सऊदी के एक मकबरे में बंधक बना कर रखा गया है. इनमें एक सीतामढ़ी जिले के चोरौत प्रखंड की चोरौत पूर्वी पंचायत का 32 वर्षीय अब्बास राइन भी है.
अब्बास ने वहां जाने पर उसके हालात बदतर कैसे हो गये, उसके साथ किस तरह जानवर जैसा सलूक किया जा रहा है, इसका वह वाट्स अप से विजुअल बना कर भेजा है. विजुअल में बंधक बने कई लोगों की तसवीरें दिखायी दे रही हैं. विजुअल में अब्बास खुद व अपने साथियों की दुर्दशा बयां कर रहा है. बातें कहते-कहते वह रो पड़ रहा है. उसके अन्य साथियों की भी आखें छलक जा रही हैं. बता दंे कि अब्बास व उसके अन्य साथी 19 मई 2013 को सऊदी अरब गये थे.