सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौक स्थित रुचि किराना दुकान में बदमाशों ने बुधवार की सुबह पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने की कोशिश की. हालांकि, लूट नाकाम रही और भागने के दौरान बदमाश के पास से एक मैगजीन जमीन पर गिर गया. जिसमें तीन गोली लोडेड था, बरामद कर लिया गया.
इस संबंध में गौशाला वार्ड नंबर चार निवासी व दुकान संचालक लालबाबू नायक ने थाना पुलिस को आवेदन दिया. जिसमें बताया है कि सुबह 9 बजे के करीब हाथ में पिस्तौल लेकर एक बदमाश उनके काउंटर पर आकर गल्ले से रूपये निकालने लगा. जिसे देख दुकानदार शोर-शराबा शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के दुकानदारों की भीड़ जुट गयी.
जिसे देख बदमाश भागने लगा. इसी क्रम में उसके पास से तीन गोली लोडेड मैगजीन जमीन पर गिर गया. थोड़ी दुरी पर बाइक खड़ी कर बदमाश के अन्य साथी रूके थे.
जिनके साथ वह वहां से फरार हो गया. प्राथमिकी में दुकान संचालक ने खरका निवासी अशोक राय के नाती गोपी राय सहित पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. बदमाश व उसके साथी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि गोपी पर पुनौरा व नगर थाना में पूर्व अपराधिक मामला दर्ज है.