सुरसंड : भिट्ठा ओपी अंतर्गत एक गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मेघपुर छोटा गांव निवासी राजेश ठाकुर, अमरावती देवी, सुनीता देवी, किरण कुमारी, पंकज कुमार, सुरेश ठाकुर व शिव सागर ठाकुर की पत्नी को नामजद आरोपी बनाया है.
बताया कि उसकी पुत्री गत दो अक्तूबर को खलिहान से भूसा लाने गयी थी, जहां से वह देर रात तक घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसे अपनी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला.