आंख में स्प्रे डाल अपराधियोंने िदया घटना को अंजाम
Advertisement
सीएसपी संचालक से दो लाख लूटे
आंख में स्प्रे डाल अपराधियोंने िदया घटना को अंजाम सोनबरसा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के दोस्तिया व इंदरवा गांव के बीच सरेह में सोमवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक राजू कुमार से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना दोपहर करीब 12.15 बजे की है. परछहियां गांव निवासी रामलक्ष्ण महतो के पुत्र राजू […]
सोनबरसा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के दोस्तिया व इंदरवा गांव के बीच सरेह में सोमवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक राजू कुमार से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना दोपहर करीब 12.15 बजे की है. परछहियां गांव निवासी रामलक्ष्ण महतो के पुत्र राजू कुमार पिछले तीन वर्षों से बसहिया गांव में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.
वह सोमवार को राज की तरह एसबीआइ की दोस्तिया शाखा से दो लाख रुपये लैपटॉप वाले बैग में रखकर अपनी बाइक (बीआर-30, 4040) से ग्राहक सेवा केंद्र बसहिया के लिए रवाना हुए.
इसी बीच घटनास्थल के समीप एक पेड़ के छांव में पूर्व से घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने नजदीक आते ही सीएसपी संचालक की आंखों पर स्प्रे मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गये. राजू के गिरते ही सफेद शर्ट पहने व मुंह को गमछा बांधे एक अपराधी ने उन पर पिस्तौल तान दी. डर के मारे उसने रुपये से भरा लैपटॉप वाला बैग अपराधियों की ओर फेंक दिया. दो अन्य अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था. तीनों अपराधी लैपटॉप का बैग लेकर इंदरवा गांव की ओर फरार हो गया.
घटना के बाद राजू कुमार ने घटनास्थल के पास से एसबीआइ दोस्तिया शाखा समेत कन्हौली व सोनबरसा थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दी. इसके बाद सोनबरसा थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद व कन्हौली थाने के अनि रामनाथ राम, इबरारुल हक व सत्येंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
बाद में सीएसपी संचालक के लिखित बयान के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सोनबरसा थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि लूट की घटना को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement