Advertisement
एसएसबी ने 12 बालश्रमिकों को कराया मुक्त, आठ धराये
सीतामढ़ी : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51 वीं वाहिनी के जवानों ने गुरुवार की शाम सीतामढ़ी जंक्शन से 12 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. साथ ही आठ बिचौलियों को गिरफ्तार किया है. टीम का नेतृत्व कर रहे उप सेनानायक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में बिचौलियों ने स्वीकार किया है कि इन […]
सीतामढ़ी : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51 वीं वाहिनी के जवानों ने गुरुवार की शाम सीतामढ़ी जंक्शन से 12 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. साथ ही आठ बिचौलियों को गिरफ्तार किया है.
टीम का नेतृत्व कर रहे उप सेनानायक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में बिचौलियों ने स्वीकार किया है कि इन बच्चों को मुंबई के लेडीज पर्स कारखाने में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था. मुक्त कराये गये बच्चों को सीतामढ़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-दो से मुक्त कराया गया है.
उक्त लोग बिचौलियों के साथ रक्सौल से मुंबई जानेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस(12545) की प्रतीक्षा कर रहे थे. टीम को पहले ही इसकी सूचना मिली थी कि कुछ बिचौलिये इन बच्चों को मजदूरी के लिए मुंबई लेकर जानेवाले हैं तथा कर्मभूमि एक्सप्रेस की प्रतीक्षा कर रहे हैं. तत्काल टीम का गठन किया गया.
जिसमें उप निरीक्षक सामान्य नारेन फुकन के साथ जवानों ने प्लेटफॉर्म के आसपास जाल बिछाया. पकड़े गये बिचौलियों व मुक्त कराये गये बच्चों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया. बाद में मुक्त बच्चों को जीआरपी के माध्यम से चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया.प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत गिरफ्तार बिचौलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement