निर्देश. सहकारिता पदािधकारी ने जिले के पैक्सों को चेताया
Advertisement
30 तक चावल उपलब्ध करायें पैक्स
निर्देश. सहकारिता पदािधकारी ने जिले के पैक्सों को चेताया धान क्रय के विरुद्ध भुगतान मद में 23 करोड़ 82 लाख नौ हजार है राशि भुगतान के लिये किसानों के खाते में मार्च तक भेजी गयी है राशि शिवहर : 30 जून तक चावल नहीं उपलब्ध कराने वाले पैक्सों पर सहकारिता के सुसंगत धाराओं के तहत […]
धान क्रय के विरुद्ध भुगतान मद में 23 करोड़ 82 लाख नौ हजार है राशि
भुगतान के लिये किसानों के खाते में मार्च तक भेजी गयी है राशि
शिवहर : 30 जून तक चावल नहीं उपलब्ध कराने वाले पैक्सों पर सहकारिता के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई तय है. जिले में करीब 33 से अधिक पैक्स हैं जिनके पास चावल बकाया है.
पिपराही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 15-16 में धान अधिप्राप्ति के लिये जिला का लक्ष्य दो लाख 20 हजार क्विंटल था. जिसके विरुद्ध एक लाख 69 हजार क्विंटल धान का क्रय किया गया. जो लक्ष्य का करीब 76 प्रतिशत है. क्रय के विरुद्ध पैक्सों को 67 प्रतिशत चावल उपलब्ध करना है.
किंतु कई पैक्सों ने अभी तक चावल निर्धारित मात्रा में उपलब्ध नहीं कराया है. जिसमें पिपराही प्रखंड के अंबा उतरी, बसहिया शेख,धनकौल व कमरौली पैक्स को नोटिस भेजा गया है. जबकि पुरनहिया प्रखंड केअदौरी, कोल्हुआ ठिकहां बसंतपट्टी पैक्स को भी नोटिस भेजा गया है कि वे 30 जून तक शत प्रतिशत चावल उपलब्ध करा दे अन्यथा कार्रवाई तय है.
कहा कि इधर मिलर भी अग्रिम चावल देने से कतरा रहे हैं. जिससे अधिप्राप्ति पर असर पड़ रहा है. प्रखंड सहकरिता पदाधिकारी ने बताया कि धान प्राप्ति के अनुसार प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें पिपराही प्रखंड में 50 हजार क्विंटल धान क्रय के लक्ष्य के विरुद्ध 31,342 क्विंटल धान क्रय किया गया.वहीं पुरनहिया प्रखंड में 33 हजार क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध 29 हजार 125 क्विंटल धान क्रय किया गया. जबकि तरियानी प्रखंड का लक्ष्य 58 हजार क्विंटल है.
जिसके विरुद्ध 45 हजार 538 क्विंटल धान का क्रय किया गया. डुमरी कटसरी प्रखंड में 34 हजार क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध 28 हजार 715 क्विंटल धान का क्रय किया गया. जबकि शिवहर प्रखंड में 43 हजार 500 क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध 28 हजार 844 क्विंटल धान का क्रय किया गया है. धान क्रय के विरुद्ध किसानों के खाते में 23 करोड़ 82 लाख नौ हजार की राशि भुगतान के रूप में मार्च तक भेजी गयी है.
33 पैक्सों पर है चावल बकाया
अंबा उतरी पैक्स के यहां 543 क्विंटल, बसहिया शेख पैक्स के यहां 343 क्विंटल, बेलवा पैक्स के यहां 347 क्विंटल, धनकौल पैक्स के यहां 1124 क्विंटल, कमरौली पैक्स के यहां 341 क्विंटल, मीनापुर बलहां पैक्स के यहां 410 क्विंटल, अभिराजपुर बैरिया पैक्स के यहां 1352 क्विंटल चावल बकाया है. वहीं अदौरी पैक्स के यहां 1454 क्विंटल, बखार चंडिहा पैक्स के यहां 472 क्विंटल, बसंत जगजीवन पैक्स के यहां 392 क्विंटल, बसंत पट्टी पैक्स के यहां 946 क्विंटल, कोल्हुआ ठिकहां पैक्स के यहां 1480 क्विंटल, जहांगीरपुर पैक्स के यहां 408 क्विंटल, कटसरी पैक्स के यहां 856 क्विंटल, नयागांव पश्चिमी पैक्स के यहां 237 क्विंटल, फुलकाहां पैक्स के यहां 200 क्विंटल, रोहुआ पैक्स के यहां 610 क्विंटल,श्यामपुर पैक्स के यहां 943 क्विंटल चावल बकाया है.
उन्होंने कहा कि डुमरी कटसरी व्यापार मंडल के यहां 601 क्विंटल, हरनाही पैक्स के यहां 565 क्विंटल, खैरवा दर्प पैक्स के यहां 540 क्विंटल, मथुरापुर कहतरवा पैक्स के यहां 670 क्विंटल, मीर्जापुर धोबाहीं पैक्स के यहां 417 क्विंटल, सरसौला पैक्स के यहां 410 क्विंटल, नगर पंचायत के यहां 152 क्विंटल,
व्यापार मंडल शिवहर के यहां 800 क्विंटल, वृंदावन पैक्स के यहां 486 क्विंटल, छतौनी पैक्स के यहां 1004 क्विंटल, कुंभरार पैक्स के यहां 506 क्विंटल, पोझियां पैक्स के यहां 194 क्विंटल, सलेमपुर पैक्स के यहां 568 क्विंटल व तरियानी व्यापार मंडल के यहां 601 क्विंटल चावल बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement