दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल, एक की स्थिति गंभीर

पुत्र की बारात जाने के लिए मिठाइ लेकर लौट रहे थे शाहिद खान, डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ हुआ हादसा

By PANCHDEV KUMAR | December 3, 2025 10:06 PM

नासरीगंज. डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बलिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने इटिमहा स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद काराकट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय शाहिद खान की स्थिति गंभीर है. डॉक्टर ने उन्हें बिक्रमगंज रेफर कर दिया. दो अन्य घायलों में काराकाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय चंदन कुमार सिंह व उनकी बाइक पर पीछे बैठे उसी गांव के 35 वर्षीय अरबिंद कुमार सिंह हैं. जिनका इलाज इटिमहा स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में जा रहे थे. इस दौरान नियंत्रण खोने के कारण दोनों बाइकों की सामने से टक्कर हो गयी. दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गयी. गंभीर रूप से घायल जोरावरपुर निवासी मो शाहिद के इकलौते पुत्र गोल्डेन खान की बारात बुधवार को जाने वाली थी. बरात जाने की तैयारी को ले उनके पिता शाहिद खान नासरीगंज से मिठाई व शादी के लिए अन्य सामग्री लेकर अपने गांव जोरावरपुर जा रहे थे. तभी दूसरी बाइक सवार अपने गांव मोहनपुर से नासरीगंज बाजार करने के लिए आ रहे थे. इस दौरान दोनों बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें शाहिद खान घायल हो गये. उक्त घटना को ले उनके घर में शादी के माहौल में बाधा पहुंचा है. इस घटना को ले उनके परिवार की चिंता बढ़ी हुई है. सभी लोग बारात जाने की तैयारी छोड़ उनके इलाज में लग गये. घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे एसआइ राहुल कुमार ने घटना की जानकारी लोगों से ली. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त सड़क दुर्घटना को ले पुलिस जांच में जुट गयी है. दोनों के परिजनों ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बाइक सवार बिना हेलमेट के नहीं निकले. हेलमेट अतिआवश्यक है. इसको ले लगातार जागरूकता अभियान व बाइक चेकिंग की जाती है. लोगो को हेलमेट के प्रति जागरूक होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है