sasaram News: श्रीलंका व नेपाल के साथ देश के 13 राज्यों के नाट्य कलाकारों का डेहरी में लगेगा जमावड़ा

अभिनव कला संगम के दो धड़े, दो जगहों पर आयोजित करायेंगे लघु नाट्य व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं

By PANCHDEV KUMAR | December 3, 2025 10:08 PM

डेहरी ऑफिस़ इस बार शहर में दो जगहों पर अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा. दो गुटों में बंटे अभिनव कला संगम का एक धड़े का 34वां अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कैनाल रोड स्थित ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा. वहीं, दूसरे धड़े का 32 वां अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता झुनझुनवाला वाटिका में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा. प्रतियोगिता को लेकर अकस के एक धड़े की बैठक निदेशक संजय सिंह बाला की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. कार्यक्रम के संबंध में अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व सचिव नंदन गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 दिसंबर को 11:00 बजे दिन में नाट्यग्राम ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब से कलाकारों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जायेगी. रैली पाली रोड, कर्पूरी चौक, आंबेडकर चौक होते पुनः नाट्य ग्राम में पहुंचेगी. जहां 26 दिसंबर की शाम छह बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. 27 दिसंबर को 10 बजे से गायन व मेहंदी, 12 बजे से पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता होगी. 28 से 29 दिसंबर तक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा. संस्था के निदेशक ने बताया कि इस वर्ष भी अकस परिवार 34 वां अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाट्य व सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 के सफल आयोजन के लिए दृढ़ संकल्पित है. इस आयोजन की सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों का सबसे बड़ा योगदान है. संस्था को समाज के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर रखने में समस्त जिले वासियों का सबसे बड़ा सहयोग है. पूर्व की भांति जनता का सहयोग अपेक्षित है. इधर, अकस के एक धड़ा के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि झुनझुनवाला वाटिका में आयोजित प्रतियोगिता में श्रीलंका व नेपाल के साथ देश के 13 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता में करीब 400 पुरुष-महिला व बाल कलाकार भाग लेंगे. 26 दिसंबर को प्रतियोगिता का आरंभ होगा, जो 29 दिसंबर तक चलेगा. 30 दिसंबर को रंग यात्रा नगर भ्रमण 11 बजे दिन से शुरू होगा. शाम पांच बजे से पुरस्कार वितरण व समापन समारोह होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है