sasaram News : सासराम के नोखा में बस की चपेट में आने से युवक की मौत, भीड़ ने बस को फूंका

ऑटो लेकर बस स्टैंड पर खड़े चालक को बस ने कूचला, बस लेकर भागने लगा चलाक

By PANCHDEV KUMAR | December 14, 2025 10:26 PM

नोखा (रोहतास).

नोखा थाना क्षेत्र में आरा-सासाराम मुख्य पथ पर बस स्टैंड के पास रविवार की शाम बस की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी. साथ ही सड़क जाम कर बवाल काटा. मृत व्यक्ति की पहचान भलुआही गांव निवासी कामेश्वर गिरि के बेटे राजेश कुमार गिरि उर्फ भुअर के रूप में की गयी. वह ऑटो चलाता था. जानकारी के अनुसार, वह ऑटो लेकर लेकर बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी बीच, सासाराम से बिक्रमगंज की ओर जा रही तिवारी बस की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर सीओ मधुसूदन चौरसिया, पुलिस इंस्पेक्टर मौली वर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार सहित नोखा, बघेला, सिसरिता ओपी थाने की पुलिस भी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

हादसे के बाद लोगों ने बस को पीछा कर पकड़ा और लगा दी आग

थाना क्षेत्र में आरा-सासाराम मुख्य पथ पर बस स्टैंड के पास रविवार की शाम बस की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने बस में आग लगा दी. बस चलने लगी. इधर, परिजनों में चीख-पुकार मची थी. जानकारी के अनुसार, मृत ऑटो चलाक कामेश्वर गिरि का पुत्र था. वह टेंपू चलाने का काम करता था. राजेश गिरी अपना ऑटो लेकर बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी बीच सासाराम से विक्रमगंज की ओर जा रही तिवारी बस की चपेट में वह आ गया. घटना के बाद लोग उधर दौड़े. परंतु इसी बीच बस चालक बस लेकर भाग निकला. जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछाकर नहर डग के आगे सिंचाई विभाग ऑफिस के समीप पकड़ लिया. हलांकि, इसी बीच बस का चालक व खलासी बस छोड़कर भाग निकले. उधर, आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी. इससे बस धू-धूकर जलने लगी.

घटना की सूचना पर पुलिस अग्निशमन वाहन के साथ वहां पहुंचा. घटनास्थल पर अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया, पुलिस इंस्पेक्टर मौली वर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार सहित नोखा, बघेला, सीसरीता ओपी थाना पुलिस भी पहुंची. बाद में काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत किया जा सका.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालनोखा बस स्टैंड पर रविवार की देर शाम बस की चपेट में आने से टेंपू चालक राजेश गिरी की मौत की खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है. राजेश गिरी टेंपू चलाकर परिवार का भरण पोषण किया करता था. अचानक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत से परिवार गहरे सदमे में डूब गया है. राजेश के दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र रजनीश गिरी मात्र 13 साल का है, तो छोटा अनीश गिरि 11 साल का. घटना की खबर के बाद राजेश के परिजन जहां गहरे सदमे में हैं. वहीं, पत्नी और बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है