दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या के मामले में एसपी ने की जांच
हत्याकांड के दूसरे दिन शनिवार को एसपी रोशन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया
नासरीगंज. थाना क्षेत्र के तरांव गांव में गुरुवार की रात छठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्याकांड के दूसरे दिन शनिवार को एसपी रोशन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. दल-बल के साथ पहुंचे एसपी व एएसपी सह एसडीपीओ संकेत कुमार ने करीब पांच घंटे तक गांव में लोगों से पूछताछ की. तरांव गांव दिनभर पुलिस छावनी में परिवर्तित रहा. एसपी ने कहा कि घटना की गंभीरता से अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस घटना के उद्भेदन के करीब पहुंच चुकी है. तकनीकी अनुसंधान से कुछ क्लू मिला है. बहुत जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गांव के एक एक लोगों पर हमारी पैनी नजर है. उन्होंने परिजनों एवं ग्रामीणों से जांच में सहयोग करने की अपील भी किया. मौके पर सीआइ कुणाल कृष्ण, इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, नासरीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डीआइयू प्रभारी राहुल कुमार, एसआइ शबनम कुमारी, पीएसआइ राहुल कुमार आदि थे. इधर, मृतक छात्रा के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शुक्रवार को अन्तेयष्ठी की गयी. सगे संबंधियों को आना जाना जारी है. सभी की नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है. ज्ञातव्य हो कि गुरुवार की रात करीब 7.30 बजे तरांव गांव में छठवीं वर्ग की छात्रा, जो कोचिंग से पढ़कर गांव के ही दूसरे कोचिंग में पढ़ रहे भाई को लेने जा रही थी. इसी बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया था. अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
