केक पहुंचा कर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
आयरकोठा-अकोढ़ीगोला पथ पर साइफन के पास हुआ हादसा, बक्सर जिले के नावानगर का रहनेवाला था युवक
अकोढ़ीगोला. आयरकोठा-अकोढ़ीगोला पथ पर साइफन के पास शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान बक्सर जिले के नावानगर निवासी आलमगीर मियां के 19 वर्षीय बेटे मिनाज के रूप में की गयी. वहीं, दूसरा घायल युवक बांक निवासी मनोज सोनी के बेटे अविनाश कुमार हैं. फिलहाल, इलाज करा कर घर पहुंच गया है. मृतक के बहनोई महेदू अंसारी ने बताया कि मिनाज करीब डेढ़ वर्षों से बांक स्थित एक केक बनाने वाले फैक्टरी में काम करता था. शनिवार को अविनाश को साथ लेकर फैक्टरी से पल्सर बाइक लेकर नासरीगंज केक का डिलिवरी देने गया था. वहां लौटने के दौरान आयरकोठा सायफन के समीप मोड़ पर एक वाहन ने चकमा दिया. इससे उसका बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आयरकोठा पुलिस इलाज कराने सामुदायिक अस्पताल अकोढ़ीगोला ले गयी. वहां डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. जहां डाक्टरों ने मिनाज को मृत घोषित किया. वहीं, सासाराम नगर पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजन को सौंप दिया. इस संबंध में आयरकोठा थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मृतक का पल्सर बाइक घटनास्थल से जब्त की गयी है. ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर मोड़ होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. पूर्व में भी उक्त स्थल पर कई दुर्घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
