sasaram News : तिलई में धान की रखवाली कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या

धरमपुरा थाना क्षेत्र के तिलई गांव में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, घटना के बाद परिजनों को रोते-राते हुआ बुरा हाल, सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने की मामले की जांच

By PANCHDEV KUMAR | December 14, 2025 10:21 PM

नोखा. धरमपुरा थाना क्षेत्र के तिलई गांव स्थित बधार में धान की रखवाली कर रहे एक 34 वर्षीय किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ रामलखन के कान के पास गोली मारी गयी है़ इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक रामलखन ठाकुर तिलई गांव निवासी स्व सुदर्शन ठाकुर का पुत्र था. घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जतायी जा रही है. उधर, किसान की हत्या की सूचना मिलते ही धरमपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कुछ देर बाद सासाराम डीएसपी दो कुमार वैभव भी तिलई पहुंचे व मामले की जांच शुरू कर दी. डीएसपी कुमार वैभव ने बताया कि तिलई निवासी किसान रामलखन ठाकुर की गोली मार हत्या की गयी है. हत्या के पीछे कौन लोग हैं और हत्या के पीछे की वजह क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है. मामले में आवश्यक कारवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है