sasaram News : 20 नवंबर से स्नातक तीसरे व 28 नवंबर से पांचवें सेमेस्टर की होगी परीक्षा

सीबीसीएस प्रणाली के तहत पहली बार ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा, दिसंबर में होंगे प्रायोगिक, चुनाव के बाद कॉलेजों में लौटी रौनक, आंतरिक परीक्षा को लेकर उमड़ी छात्रों की भीड़

By PANCHDEV KUMAR | November 13, 2025 10:03 PM

सासाराम ऑफिस. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से जारी शेड्यूल के अनुसार, स्नातक (सीबीसीएस प्रणाली) के तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2024–28) की 20 नवंबर से 26 नवंबर तक तथा पंचम सेमेस्टर (सत्र 2023–27) की परीक्षा 28 नवंबर से चार दिसंबर तक आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में कला एवं मानविकी संकाय के छात्र-छात्राओं की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी. वहीं, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक होगी. इस परीक्षा में 20 नवंबर को मेजर कोर्स (एमजेसी-3), 21 नवंबर को मेजर कोर्स (एमजेसी-4), 22 नवंबर को माइनर कोर्स (एमआइसी-3), 24 नवंबर को मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स (एमडीसी-3), 25 नवंबर को एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एईसी-3) और 26 नवंबर को स्किल एनहांसमेंट कोर्स (एसईसी-3) की परीक्षा होगी. वहीं, पंचम सेमेस्टर परीक्षा 28 नवंबर से चार दिसंबर तक होगी. 28 नवंबर को मेजर कोर्स (एमजेसी-8), 29 नवंबर को मेजर कोर्स (एमजेसी-9), 1 दिसंबर को माइनर कोर्स (एमआईसी-5), 2 दिसंबर को माइनर कोर्स (एमआईसी-6) और 4 दिसंबर को इंटर्नशिप (आइएनटी-1) की परीक्षा ली जायेगी. इंटर्नशिप को लेकर जारी गाइडलाइन विश्वविद्यालय ने पंचम सेमेस्टर में शामिल इंटर्नशिप को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया हैं. इसके तहत कॉलेजों को स्थानीय संस्थाओं से एमओयू कर 120 घंटे की अनिवार्य इंटर्नशिप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कई कॉलेजों में इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रारंभ भी हो चुका है. आंतरिक परीक्षा में जुटे कॉलेज बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में अब पठन-पाठन पूरी तरह सामान्य हो गया है. चुनाव के कारण अधिगृहीत कॉलेजों में अब नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कॉलेजों में छात्रों की भीड़ बढ़ गयी है, विशेषकर आंतरिक परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, जो विभाग दीपावली और छठ अवकाश से पहले आंतरिक परीक्षा नहीं करा पाए थे, वे अब उसे पूरा करने में लगे हैं. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे सैद्धांतिक परीक्षा शुरू होने से पहले आंतरिक मूल्यांकन कार्य संपन्न कर लें. दिसंबर महीने में प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं भी आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय के अनुसार सीबीसीएस प्रणाली के तहत अब स्नातकस्तर की दो पेपर स्किल एनहांसमेंट कोर्स (एसइसी) और एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एइसी) की परीक्षा ओएमआर शीट पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम से ली जायेगी. इन दोनों पेपरों की परीक्षा 70 अंकों की ओएमआर पर और 30 अंकों की आंतरिक मूल्यांकन कॉलेज स्तर पर होगी. जानकार बताते हैं कि इस प्रणाली से परीक्षा के बाद कंप्यूटर आधारित मूल्यांकन तेजी से संभव होगा, जिससे विश्वविद्यालय को समय पर रिजल्ट जारी करने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है