मुख्यमंत्री का कार्यक्रम टला, अगली तिथि अभी फाइनल नहीं
SASARAM NEWS. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 20 दिसंबर को डेहरी में संभावित कार्यक्रम टल गया है. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण किया गया था, हालांकि अभी अगली तिथि फाइनल नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो सकता है, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है.
जिलाधिकारी, एसपी सहित कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुजानपुर गांव में जाने वाली सड़कों की हो रही मरम्मत
नल जल और बिजली के तार को दुरूस्त करने में जुटे अधिकारी
डेहरी नगर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 20 दिसंबर को डेहरी में संभावित कार्यक्रम टल गया है. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण किया गया था, हालांकि अभी अगली तिथि फाइनल नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो सकता है, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है.इधर, शुक्रवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह ने एसपी रौशन कुमार, डीडीसी, एडीएम, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, डीएलएओ, डेहरी एसडीएम सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रमस्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बीसैफ-टू परेड ग्राउंड में बन रहे हेलीपैड का जायजा लिया गया. इसके बाद एनीकट स्थित निर्माणाधीन इंटेल वेल का निरीक्षण किया. एनीकट से लौटने के बाद डीएम कामरनगंज स्थित बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान मुख्य सड़क से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक आने वाली सड़क को दुरुस्त करने, मुख्यमंत्री के वाहन खड़े होने की जगह, अन्य अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था को लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की गयी. इसके बाद डीएम अधिकारियों के साथ सुजानपुर गांव पहुंचीं. यहां मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने नाली को ऊंचा करने और उस पर ढक्कन लगाने की मांग रखी, जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुजानपुर में मुख्य सड़क से गांव तक जाने वाली सड़कों को चकाचक किया जा रहा है. साथ ही नालियों की सफाई और बिजली के तारों को दुरुस्त करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है.खड़ी स्कूली बस देख डीएम ने कहा- जाने दो
सुजानपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण को लेकर पहुंची डीएम ने स्कूली बसों को खड़ा देखकर कहा कि बच्चे बैठे हैं .इनको जाने दो. उन्होंने बताया कि डब्लूटीपी का 50% कार्य प्रगति पर है. 2024 सितंबर में शिलान्यास हुआ था. 2026 तक कर को पूरा कर लेना है. जिसके निरीक्षण को लेकर मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम रखा गया है. अगली तिथि फाइनल नहीं हुई है. फाइनल होगा तो बताया जायेगा.-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
