sasaram News : रोहतास में 21 को होगी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता

चार जिलों के 28 स्कूलों के 80 खिलाड़ियों का अब तक हुआ पंजीकरण, बिहार समेत कई राज्यों से 200 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी की उम्मीद, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास व पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

By PANCHDEV KUMAR | December 14, 2025 10:33 PM

सासाराम ऑफिस. जिले में शतरंज प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा खेल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. अखिल बिहार शतरंज संघ से संबद्ध रोहतास जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 21 दिसंबर यानी रविवार को फजलगंज स्थित मल्टीपर्पज हॉल में द्वितीय रोहतास इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता-2025 आयोजित की जायेगी. आयोजकों के अनुसार, अब तक रोहतास जिले में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिताओं में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता सबसे बड़ी होगी. जिला शतरंज संघ के सचिव वेद प्रकाश सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और स्कूलों में खासा उत्साह है. अब तक बिहार के चार जिले भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास व पश्चिम बंगाल जैसे अन्य राज्यों के 28 स्कूलों के 80 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा लिया है, जबकि अंतिम तिथि तक बिहार सहित विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. सात आयु वर्गों में होगी प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता कुल सात आयु वर्ग श्रेणियों में आयोजित की जाएगी. इसमें अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग शामिल हैं. आयु वर्ग के अनुसार जन्म तिथि की पात्रता निर्धारित की गयी है, जिसमें अंडर-7 के लिए 01 जनवरी 2018 या उसके बाद, अंडर-9 के लिए 1 जनवरी 2016 या उसके बाद, अंडर-11 के लिए 1 जनवरी 2014 या उसके बाद, अंडर-13 के लिए 01 जनवरी 2012 या उसके बाद, अंडर-15 के लिए 01 जनवरी 2010 या उसके बाद, अंडर-17 के लिए 1 जनवरी 2008 या उसके बाद तथा अंडर-19 के लिए 1 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे. प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी होंगे सम्मानित जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया कि प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर 10 उत्कृष्ट स्कूलों को विशेष ट्रॉफी दी जायेगी. समापन समारोह में राज्य और राष्ट्रीयस्तर पर रोहतास जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को ‘शतरंज एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा शतरंज प्रशिक्षण में योगदान देने वाले शिक्षकों और खेल को बढ़ावा देने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित है, जबकि 19 दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण किया जा सकता है. अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए इच्छुक खिलाड़ी जिला शतरंज संघ के सचिव से मोबाइल नंबर 7004186712 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है