रोहतास बॉक्सिंग अकादमी बनी ओवरऑल चैंपियन
रिंग में बरपा पंचों का तूफान. सब जूनियर से सीनियर वर्ग तक का जबरदस्त प्रदर्शन, 7वां जिलास्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन
सासाराम ऑफिस.
खेल भवन फजलगंज परिसर में आयोजित 7वां जिलास्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी ने अपनी शानदार पकड़ बनाते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के 31 से 33 किलोग्राम में सोनी कुमारी ने रिंग में उतरते ही धुआंधार प्रदर्शन करते हुए नारायण वर्ल्ड स्कूल की संवि को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. 33 से 35 किलोग्राम वर्ग में स्टेपिंग स्टोन एकेडमी की खुशी कुमारी ने नारायण वर्ल्ड स्कूल की विनीता को कड़े मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल झटका. 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस वर्ग में नारायण वर्ल्ड स्कूल की खुशी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. स्टेपिंग स्टोन एकेडमी की साक्षी कुमारी ने सिल्वर और रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की समीक्षा कुमारी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जिससे ओवरऑल तालिका में अकादमी की बढ़त और मजबूत हुई. जूनियर बालक वर्ग में 52 से 57 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के सुधांशु कुमार ने शानदार खेल दिखाते हुए अंशु बुनकर को मात देकर गोल्ड मेडल जीत लिया. उनके लगातार और सटीक पंचों ने रिंग में मौजूद हर दर्शक को प्रभावित किया. सीनियर वर्ग भी रोमांच से भरपूर रहा. 50 से 55 किलोग्राम में हर्ष राज आनंद ने अपने प्रतिद्वंदी को ढेर करते हुए गोल्ड मेडल जीता. 60 किलोग्राम में अंकित कुमार ने बढ़त बनाते हुए गोल्ड अपने नाम किया. 70 से 75 किलोग्राम में सैयद हरीश हसन ने अपने मजबूत पंचों से मैच में दबदबा बनाया और गोल्ड मेडल जीता. इन जीतों ने ओवरऑल चैंपियनशिप में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी को शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. शकुंतलम बीएड कॉलेज के डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. और बेहतर सुविधा मिलने पर यह राज्य व राष्ट्रीयस्तर पर भी चमक सकते हैं. पवन पुस्तक भंडार के संस्थापक पवन कुमार तिवारी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. मिशन फाउंडेशन के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि संस्था शिक्षा और खेल दोनों में निरंतर सहयोग करेगी. धन्वंतरी चिकित्सा की डॉक्टर प्रतिमा शर्मा ने कहा कि खेल शरीर और मन दोनों के लिए ऊर्जा का स्रोत है. बॉक्सिंग संघ के सचिव ने बताया कि अतिथियों के सहयोग से आयोजन सफल रहा. प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
