sasaram News : उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, चार गिरफ्तार

थाना मोड़ के पास छापेमारी के दौरान 23 लीटर शराब जब्त, मुख्य आरोपित रवि कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर, शराब धंधेबाज को छुड़ाने को लेकर उसके परिजनों ने मधनिषेध विभाग की टीम के साथ की हाथापाई

By PANCHDEV KUMAR | November 13, 2025 10:01 PM

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड पांच थाना मोड़ के पास मधनिषेध विभाग की टीम पर हमला होने का मामला प्रकाश में आया है. मद्यनिषेध निरीक्षक बिक्रमगंज, उत्पाद थाना अजीत कुमार के नेतृत्व में गठित उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर वार्ड पांच स्थित अवैध शराब विक्रेता के घर छापेमारी की. इस दौरान जैसे ही शराब धंधेबाज सुजीत कुमार को शराब के साथ पकड़कर ले जाया जा रहा था, तभी उसके पिता नंदू यादव, माता अनिता देवी और भाई रवि कुमार उर्फ बबी कुछ लोगों के साथ मिलकर टीम से हाथापाई, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे. उन्होंने गिरफ्तार धंधेबाज को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. विरोध बढ़ने पर मद्यनिषेध विभाग की टीम ने नासरीगंज थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही नासरीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और 23 लीटर शराब के साथ एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. गिरफ्तार लोगों में वार्ड पांच निवासी नंदू यादव, अनिता देवी, सुजीत कुमार और राजू कुमार शामिल हैं. शराब बेचने की सूचना पर हुई छापेमारी मद्यनिषेध बिक्रमगंज उत्पाद थाना में पदस्थापित निरीक्षक अजीत कुमार ने थाने को दिये आवेदन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नासरीगंज नगर के वार्ड पांच थाना मोड़ के समीप रवि कुमार उर्फ बबी कुमार अपने घर से सटे खपड़ैल मकान से अवैध शराब की बिक्री कर रहा है. टीम जैसे ही वहां पहुंची, पुलिस वाहन देखते ही दो लोग भागने लगे. पुलिस ने एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया. तलाशी में प्लास्टिक के बोरे और खुले कार्टन से 200 एमएल ब्लू लाइन ब्रांड की 115 बोतलें, कुल 23 लीटर देशी मसालेदार शराब बरामद की गयी. पकड़ा गया सुजीत कुमार ने बताया कि फरार उसका भाई रवि कुमार उर्फ बबी है. जब्ती सूची तैयार करने के दौरान रवि कुमार के घर से एक महिला और एक व्यक्ति आये, जिन्होंने छापेमारी दल से बहस और हाथापाई की कोशिश की. उसी क्रम में रवि कुमार तीन-चार लोगों के साथ वहां पहुंचा और टीम पर हमला कर अपने भाई को छुड़ाने का असफल प्रयास किया. पांच से सात अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज छापेमारी दल ने घटना की सूचना नासरीगंज थाने को दी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमला कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपित रवि कुमार फरार हो गया. उत्पाद विभाग ने चार गिरफ्तार लोगों को नासरीगंज थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरफ्तार लोगों में नंदू यादव, अनिता देवी, सुजीत कुमार और राजू कुमार शामिल हैं. वहीं, रवि कुमार उर्फ बबी, रवि रंजन यादव और साधु कुमार फरार हैं. इनके अलावा पांच से सात अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, छापेमारी दल पर हमला, हाथापाई, गाली-गलौज और शराब कारोबारी को छुड़ाने का आरोप है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. छापेमारी दल में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अजिताभ कुमार, सअनि संजुला कुमारी, आरक्षी बालिस्टर प्रसाद, उमेश कुमार, अभय कुमार, शिवशंकर कुमार, अमरेन्द्र कुमार, कुणाल कुमार और सशस्त्र गृह रक्षक बल की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है