सात दिसंबर को होगी सातवीं रोहतास जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता

गोल्ड मेडल विजेताओं को राज्यस्तरीय मुकाबले में मिलेगा मौका, सब जूनियर से सीनियर वर्ग तक खिलाड़ी दिखायेंगे दमखम

By PANCHDEV KUMAR | November 29, 2025 8:35 PM

सासाराम ऑफिस. रोहतास जिला बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में सातवीं रोहतास जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता सात दिसंबर को आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव नरेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्रतियोगिता को अंतर-विद्यालय स्वरूप दिया गया है, जिसमें सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, यूथ और सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के मुकाबले कराये जायेंगे. प्रत्येक वर्ग में अलग-अलग वेट कैटेगरी निर्धारित की गयी है, ताकि खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर प्रदर्शन कर सकें. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर रखी गयी है. इच्छुक खिलाड़ी तय समय के भीतर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर लें. सचिव ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से नये और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. जो खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतेंगे, उन्हें अगली राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतास जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जायेगा. इससे जिले की प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर अपनी पहचान बनाने की राह प्रशस्त होगी. प्रतियोगिता को सफल और आकर्षक बनाने के लिए संघ के पदाधिकारी और प्रशिक्षक लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं. आयोजन समिति की ओर से खिलाड़ियों की सुरक्षा, तकनीकी व्यवस्था व निष्पक्ष निर्णय के लिए अनुभवी तकनीकी टीम की तैनाती की जायेगी. संघ ने सभी स्कूलों से अपने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भेजने की अपील की है, ताकि जिले की खेल प्रतिभा को मजबूती मिल सके. प्रतियोगिता के सफल आयोजन से रोहतास में बॉक्सिंग खेल को नयी दिशा मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर उत्सुकता चरम पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है