sasaram News : गोदाम से 600 क्विंटल नकली नमक के साथ दो गिरफ्तार
सासाराम में नकली नमक के कारोबार का भंडाफोड़
सासाराम ग्रामीण. दरिगांव थाना क्षेत्र के घनकी जामुन के पास मंगलवार की दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर नकली नमक के एक बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है. एक मकान में छापेमारी के दौरान लगभग 600 क्विंटल नकली नमक जब्त किया है. इस दौरान पुलिस को मौके से नमक की पैकिंग मशीन सहित अन्य सामान हाथ लगे हैं. पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं, नमक के इस गोरखधंधे के खिलाफ हुई कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है और खाद्य सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसाहेपुर गांव निवासी शिवलोचन शाह के पुत्र बबलू कुमार और सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मुहल्ला निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र संजय साव शामिल है. दरिगांव थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के घनकी जामुन के पास एक गोदाम में नकली नमक का एक बड़ा कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. सूचना मिलते हीं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी, जहां से 600 क्विंटल नकली नमक के साथ पैकिंग मशीन, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर एवं अन्य सामान बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों कारोबारी लंबे समय से नकली नमक के गोरखधंधे में लिप्त थे. घटनास्थल से कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर भी बरामद हुए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि पैकिंग मशीन के माध्यम से इन पैकेटों में नकली नमक भरकर आसपास के बाजारों में सप्लाइ की जाती थी. फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार कारोबारियों से गहन पूछताछ कर रही है. ताकि, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और बाजार में पहले से बेचे जा चुके नकली नमक के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
