sasaram News: अंडर-14 में मुजफ्फरपुर, अंडर-17 में गया, तो अंडर-19 में पटना बना विजेता
राज्यस्तरीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 12 जिलों की 11 टीमों ने लिया भाग, सम्मानित हुए खिलाड़ी
सासाराम ऑफिस़ न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम के खेल मैदान में गुरुवार की दोपहर जैसे ही अंतिम सीटी बजी, पूरा परिसर तालियों और नारों से गूंज उठा. तीन दिनों से चल रही राज्यस्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गया. अंतिम दिन गुरुवार को सुबह से ही मैदान में खिलाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी थी. दर्शकों की भी अच्छी-खासी भीड़ थी. बास्केट लगने पर उठती तालियां, कोचों के तेज निर्देश, खिलाड़ियों की दौड़ती हुई छवियां सारा माहौल एक बड़े स्पोर्ट्स फेस्ट जैसा लग रहा था. जैसे ही अंडर-14 का फाइनल शुरू हुआ मुजफ्फरपुर बनाम गया दर्शकों की सांसें थम सी गयीं. दोनों टीमें एक-एक अंक जुटाने के लिए संघर्ष करती रहीं. खेल के अंतिम मिनट में स्कोर बोर्ड पर 31-30 चमक रहा था और जैसे ही मैच खत्म हुआ, मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इतनी नजदीकी जीत देख कर उनके कोच भी चिल्ला उठे. हालांकि, इससे पूर्व अंडर-17 का फाइनल खेला गया, जिसमें गया बनाम पटना भी किसी थ्रिलर मैच से कम नहीं था. हर बॉल, हर पास पर दर्शक रिएक्ट कर रहे थे. मैच खत्म होते-होते स्कोर था गया 29, पटना 28. पटना आखिरी बॉल पर मैच पलट सकता था, लेकिन गया के मजबूत डिफेंस ने जीत अपने नाम कर ली. मैदान में गया…गया…के नारे गूंजने लगे. इधर, अंडर-19 के मैच में पटना की टीम मैदान में उतरी तो उनके चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. मुजफ्फरपुर की टीम ने भी जोरदार मुकाबला दिया, लेकिन, पटना ने धीरे-धीरे बढ़त बनाते हुए मैच को 28–19 से जीत लिया. पटना के समर्थक पूरे मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे और सिटियां व तालियां बजाते रहे, माहौल पूरी तरह जोशीला था. मैच खत्म होने के बाद जब विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल दिया गया, तो खिलाड़ियों के चेहरे पर मेहनत और जीत की चमक साफ दिख रही थी. मैदान के किनारे खड़े अभिभावक अपने बच्चों का वीडियो और फोटो लेते नहीं थक रहे थे. छात्रों में अनुशासन, टीम-वर्क व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं प्रतियोगिताएं प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह रहे. उनके साथ उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप भी रहे. मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में अनुशासन, टीम-वर्क एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है. उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. प्रतियोगिता पूरी तरह निष्पक्ष व अनुशासित ढंग से संपन्न हुई. मैचों के संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर के रेफरी व तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. खिलाड़ियों के आवासन, भोजन व सुरक्षा की उत्कृष्ट व्यवस्था की गयी थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए मेडिकल टीम व प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. आयोजन समिति के सचिव वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों व सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी. संपूर्ण प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन उच्च विद्यालय तिलौथू की शिक्षिका नूतन पांडेय ने किया. गौरतलब हो कि खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन रोहतास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में बिहार के 12 जिलों रोहतास, कैमूर, पटना, भोजपुर, बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, पं. चंपारण (बेतिया), गया जी, समस्तीपुर, दरभंगा से आयी 11 टीमों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि हर मैच एक नयी कहानी कहता दिखा. कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभात कुमार पाठक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा कार्यालय रोहतास के द्वारा महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
