sasaram news : किसानों को मजबूरी में सस्ते दाम पर नहीं बेचना पड़े धान : सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिक से अधिक किसानों का खाता सहकारी बैंक में खोलने और लाभ देने का निर्देश, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी फील्ड में सतत भ्रमणशील रहें, किसानों के समस्याओं को भी समझें और उसे दूर करने का प्रयास करें

By PANCHDEV KUMAR | November 30, 2025 10:46 PM

सासाराम ग्रामीण.

जिले में अभी धान खरीद का समय चल रहा है. सहकारिता विभाग के अधिकारी व कर्मी इसे गंभीरता से लेकर कार्य करें. धान खरीद को लेकर जिले में जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए. इससे किसान अपनी धान को पैक्स व व्यापार मंडलों में बेचने से वंचित न रहे. उक्त बातें रविवार को शहर के परिसदन में आयोजित बैठक में सहकारिता मंत्री सह वन्य एवं पर्यावरण मंत्री प्रमोद कुमार ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहीं. उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को डिस्ट्रेस वैल्यू पर धान नहीं बेचना पड़े. उसके लिए विभाग के अधिकारियों को सक्रिय रहने की जरूरत है. वहीं, दी सासाराम भभुआ सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रबंध निदेशक ने मंत्री को बैंक के प्रगति से संबंधित जानकारी दी गयी. प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहकारी बैंक जो 40 वर्षों से अधिक समय से ग्रेड ””सी”” या ””डी”” रेटिंग में था. उसे इस वर्ष नाबार्ड द्वारा वैधानिक निरीक्षण में सभी क्षेत्रों में बैंक द्वारा प्रगति लाने के उपरांत बी रेटिंग दी गयी है. प्रबंध निदेशक अरविंद पासवान ने बताया कि बैंक को अगले तीन वर्षों में शुद्ध लाभ में लाने के लिए नाबार्ड के निर्देशन में टर्न अराउंड प्लान तैयार किया गया है. उसी प्लान के तहत बैंक के सभी कर्मी एवं निदेशक मंडल के सदस्य कार्य कर रहे हैं. किसानों के हित में प्राथमिकता के साथ कार्य करेंमंत्री ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों के हित में प्राथमिकता के साथ कार्य करें. आवश्यकता अनुसार उनके बीच कैंप भी लगाएं. अधिक से अधिक किसानों का खाता सहकारी बैंक में खोलें और किसानों को लाभ दें, छोटे- छोटे व्यवसायी व कर्मकार को जेएलजी के माध्यम से जोड़ते हुए ऋण मुहैया कराएं, पैक्सों में डीएमए के माध्यम से ग्राम स्तर तक पहुंच बनाएं और इसे बैंक मित्र के रुप में तैयार कराएं. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कार्य करने के लिए खास करके धान अधिप्राप्ति ऐसे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाते हुए किसानों से धान अधिप्राप्ति का निर्देश उपस्थित डीसीओ नयन प्रकाश को दिया गया और स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसानों को डिस्ट्रेस वैल्यू पर धान नहीं बेचना पड़े, यह ध्यान रखें. इसके साथ सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी फील्ड में सतत भ्रमणशील रहे और किसानों के समस्याओं को भी समझें और उसे दूर करने का प्रयास करें.

विधायक ने पैक्सों को अरवा मिल से टैंग करने का किया अनुरोधसहकारिता मंत्री से चेनारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने अनुरोध किया कि नौहट्टा, रोहतास व तिलौथू प्रखंड की पैक्सों को अरवा राइस मिल से जोड़ा जाए. चूंकि इन प्रखंडों में उसना राइस मिल नहीं है और कुछ पैक्सों को डेढ़ सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर उसना राइस मिल को धान देना होता है. मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में वह विभागीय स्तर से बात करेंगे और समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान जिला अंतर्गत कुछ पैक्स अध्यक्षों के प्रतिनिधि भी मंत्री से मिलकर ज्ञापन दिए. जिसमें उन लोगों की मुख्य मांग थी बिहार राज्य खाद निगम द्वारा समय से पैक्सों को सीएमआर आपूर्ति का भुगतान किया जाए और को 4 से 6 महीने से ऊपर बैंक का ब्याज लग रहा है या लगा है. इस कारण भी कई पैक्स डीआर अकाउंट हो गया है.

पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगासहकारिता मंत्री सह वन्य एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रमोद कुमार की शहर के विभिन्न जगहों पर स्वागत हुआ. एनडीए के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व अंग वस्त्र व बुके देकर मंत्री का स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री ने संबोधन में कहा कि कहा की मौजूदा सरकार बिहार के चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और जिसमें सभी क्षेत्रों में विकास की डंका सरकार बजा रही है. रोहतास जिले में भी बढ़-चढ़कर विकास होगा. यहां की पर्यटन स्थलों को बेहतर खूबसूरत व विकसित किया जायेगा तथा समाज के सभी तबके के लोगों की जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार प्रयास लगातार जारी है. स्वागत समारेाह में हेमंत कुमार, सुधीर चंद्रवंशी, लोकेश तिवारी, उमाशंकर गुप्ता, उज्ज्वल कुमार, रवींद्र ठाकरे, कृष्णा चंद्रवंशी, रौनीत चंद्रवंशी, विकास मेहता, अंकुर सिंह,शशि शर्मा, गुड्डू कुशवाहा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है