बिक्रमगंज में फिलहाल जाम से नहीं मिलेगी निजात, अभी लगेंगे 20 दिन

चार माह पहले बिक्रमगंज-डुमरांव वाया मलियाबाग मुख्य सड़क निर्माण के लिए ट्रकों का रूट हुआ था डायवर्ट, अगले माह तक वाहनों के लिए खोला जा सकता है रास्ता

By PANCHDEV KUMAR | November 23, 2025 9:51 PM

मनोज कुमार सिंह, सूर्यपुरा

बिक्रमगंज के लोगों को फिलहाल जाम की समस्या से निजात नहीं मिलनेवाली है. अभी उनको 20 दिनों से अधिक इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि, दावथ बाजार स्थित बिक्रमगंज-डुमरांव वाया मलियाबाग मुख्य सड़क पर नाली व सड़क निर्माण की गती सुस्त चल रही थी, जो चुनाव बाद थोड़ी तेज हुई है. पिछले चार माह से इस सड़क पर वाहनों को रोककर ट्रैफिक को बिक्रमगंज–नटवार–दिनारा मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया था. इस वजह से बालू लदे भारी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों का आवागमन इधर से ही हो रहा है, जिससे इस सड़क पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी बढ़े हैं. नासरीगंज से डुमरांव तक इस मार्ग को कुछ वर्ष पूर्व एनएच का दर्जा मिलने के बाद इसे एनएचआइ के मानकों के अनुसार चौड़ा और मजबूत बनाया जा रहा है. इसके कारण ट्रैफिक को वैकल्पिक रूप से बिक्रमगंज–नटवार–दिनारा मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया था. नतीजा यह हुआ कि बिक्रमगंज शहर में रोजाना जाम लगने लगा है. लेकिन, सड़क निर्माण के कार्य में पिछले कुछ दिनों में तेजी आयी है. निर्माण की समयावधि बीतने के बाद भी अधूरा पड़ा यह कार्य अब पटरी पर लौटता दिख रहा है. सड़क की ढलाई पूरी कर ली गयी है और अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया है कि “अगले माह के प्रथम सप्ताह से इस मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी जायेगी.

ट्रक और बस के धंसने से घंटों लगता था जामबता दें कि दावथ प्रखंड मुख्यालय के बीचो-बीच स्थित यह महत्वपूर्ण सड़क वर्षों से जर्जर थी. सड़क पर जमा नाली के पानी और जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण भारी वाहन तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. कई बार ट्रक और बस के धंसने से घंटों जाम लगता था. अंततः जब ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी, तब 22 जुलाई 2025 को प्रशासन ने सड़क को बंद कर निर्माण कार्य तेज करने का आदेश जारी किया. लेकिन, निर्माण एजेंसी की लापरवाही, संसाधनों की कमी और मजदूरों की अनुपलब्धता के कारण एक माह की निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी नाली निर्माण का काम 20 मीटर से आगे नहीं बढ़ पा रहा था. इससे दावथ मुख्य बाजार के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया. स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलापूर्ति पाइप टूटने से वार्ड 6, 7, 8 और नौ में पेयजल आपूर्ति बंद हो गयी, जिससे समस्या और गहरायी.

अगले माह के पहले सप्ताह का लोगों को बेसब्री से इंतजारदावथ के ग्रामीण जनता और व्यवसायियों के साथ साथ इस मार्ग से आने जाने वाले तमाम लोगों के लिए राहत की सबसे बड़ी खबर यह है कि ढलाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. प्रशासन ने अगले माह के पहले सप्ताह से सड़क को यातायात के लिए खोलने की तैयारी शुरु कर दी है. इससे न केवल दावथ बाजार के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में बढ़े आवागमन का दबाव भी कम होगा. लंबे इंतजार और महीनों की परेशानी के बाद अब उम्मीद जगी है कि दावथ बाजार की सड़क जल्द ही अपनी पुरानी रौनक के साथ आम लोगों के लिए पूरी तरह खुल जायेगी.

दावथ के व्यवसायी और ग्रामीणों का दर्ददावथ में बने इस सड़क को लेकर ग्रामीणों और दुकानदारों ने समय-समय पर नाराजगी व्यक्त की. पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह ने कहा था कि निर्माण कार्य शुरू होना खुशी की बात है, लेकिन देरी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह ने बताया— कि लापरवाही के कारण पेयजल की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया. वहीं, चाय दुकानदार राधेश्याम प्रसाद और रेडीमेड व्यवसायी गुड्डू गुप्ता जैसे दुकानदारों ने कहा कि व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है