आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र के सबक पर युवाओं ने रखे विचार

SASARAM NEWS.शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र का सबक विषय पर विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Vikash Kumar | December 19, 2025 8:55 PM

शांति प्रसाद जैन कॉलेज में एनएसएस और युवा कार्यक्रम का आयोजनप्रतिनिधि, सासाराम सदर

शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र का सबक विषय पर विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम संयोजक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशि कला कुमारी, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की एनएसएस समन्वयक डॉ साधना रावत और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, डॉ राजीव कुमार सिंह, पूर्व एनएसएस वॉलेंटियर अमर्त्य उपाध्याय, हिंदी विभाग की शिक्षिका कुमारी आभा, हिंदी विभाग की राजश्री, एजुकेशन विभाग की डॉ कंचन कुमारी, जयंत, राकेश चौहान सहित अन्य शिक्षकण उपस्थित रहे.

अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया गया. इसके बाद शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय सासाराम की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं आकांक्षा, रेखा और अंजलि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ नवीन कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए भारत के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. डॉ. साधना रावत ने विषय प्रवेश कर युवाओं को लोकतंत्र की महत्ता से अवगत कराया. इसके बाद बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने अपने संबोधन में युवाओं को भारत का भविष्य बताते हुए राष्ट्र निर्माण में आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शशि कला कुमारी ने किया. प्रथम सत्र के समापन के बाद द्वितीय सत्र में युवाओं के भाषण आयोजित किये गये. इस सत्र में निर्णायक के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. राजीव कुमार सिंह, एजुकेशन विभाग के शिक्षक राकेश चौहान एवं पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक अमर्त्य उपाध्याय मौजूद रहे. जूरी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2026 की थीम आपातकाल के 50 वर्ष: भारतीय लोकतंत्र के सबक पर तीन मिनट की समय सीमा में अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति प्रस्तुत की. प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के भाषण सराहनीय रहे और युवाओं ने लोकतंत्र पर गहन विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है