sasaram News : जिले के 69 केंद्रों पर इंटर व 58 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा
दो फरवरी से इंटर और 17 फरवरी से मैट्रिक की होगी परीक्षा, दो पालियों में ली जायेगी परीक्षा, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजामइंटर में 50813, तो मैट्रिक में 51791 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सासाराम ऑफिस. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा-2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. वर्ष 2026 के कैलेंडर के अनुसार, इंटर परीक्षा दो फरवरी से 13 फरवरी तक व मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. दोनों परीक्षाएं दो पालियों में ली जायेंगी. परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद अब छात्र-छात्राओं ने तैयारी तेज कर दी है. छात्र-छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों व कोचिंग आदि जगहों पर क्रैश कोर्स कराये जा रहे हैं. वहीं, छात्र-छात्राएं अपने घरों में भी तैयारी में जुटे हुए हैं. इधर, जिला शिक्षा विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रियंका कुमारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू है. स्कूलों को दिशा-निर्देश भेजा जा रहा है. जहां बेंच-डेस्क की कमी है या अन्य कोई समस्या है, तो उनसे समस्या की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा जिले के करीब 69 केंद्रों पर होगी, जिसमें लगभग 50813 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सासाराम अनुमंडल के 30 केंद्रों पर 24066, डेहरी अनुमंडल के 16 केंद्रो पर 13492 व बिक्रमगंज अनुमंडल के 23 केंद्रों पर 13255 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसी तरह मैट्रिक की परीक्षा में करीब 58 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें लगभग 51791 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें सासाराम अनुमंडल के 28 केंद्रों पर 25579, डेहरी अनुमंडल के 16 केंद्रों पर 14929 व बिक्रमगंज अनुमंडल के 14 केंद्रों पर 11283 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इंटर परीक्षा के पहले दिन बायोलॉजी, फिलॉसफी व इकोनॉमिक्स की होगी परीक्षा इंटर परीक्षा दो फरवरी 2026 से शुरू होगी. पहले दिन साइंस संकाय के लिए बायोलॉजी, आर्ट्स के लिए फिलॉसफी व आर्ट्स व कॉमर्स संकाय के लिए इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी. तीन फरवरी को मैथ (साइंस व आर्ट्स) व पॉलिटिकल साइंस तथा वोकेशनल के फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा ली जाएगी. पांच फरवरी को फिजिक्स, भूगोल तथा कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडी का आयोजन होगा. छह फरवरी को साइंस व कॉमर्स के लिए अंग्रेजी व आर्ट्स एवं वोकेशनल के लिए हिंदी की परीक्षा होगी. 07 फरवरी को केमिस्ट्री व आर्ट्स एवं वोकेशनल संकाय की अंग्रेजी परीक्षा तय है. 09 फरवरी को साइंस व कॉमर्स के लिए हिंदी व आर्ट्स छात्रों के लिए हिस्ट्री, कृषि व वोकेशनल के इलेक्टिव ट्रेड पेपर 1 की परीक्षा होगी. 10 फरवरी को सभी संकायों के लिए चयनित अनिवार्य भाषा विषय, साइकोलॉजी व एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी. 11 फरवरी को म्यूजिक व होम साइंस तथा वोकेशनल के इलेक्टिव पेपर-2 की परीक्षा निर्धारित है. 12 फरवरी को सोशियोलॉजी व कॉमर्स के लिए एकाउंटेंसी तथा अन्य वोकेशनल विषयों की परीक्षा आयोजित होगी. 13 फरवरी को अतिरिक्त भाषा विषय, कंप्यूटर साइंस, योगा व वोकेशनल के फिजिक्स, केमिस्ट्री समेत अन्य विषयों की परीक्षा होगी. इंटर परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली 02 बजे से 5:15 तक होगी. इसकी प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक ली जायेगी. इसका एडमिट कार्ड व डाउनलोड ऑप्शन 16 से 31 जनवरी तक होगा. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मातृभाषा विषय का होगी परीक्षा मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी. पहले दिन मातृभाषा विषय की परीक्षा ली जायेगी. 18 फरवरी को गणित और 19 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी. 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 21 फरवरी को विज्ञान व 23 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा निर्धारित है. 24 फरवरी को ऐच्छिक विषय व 25 फरवरी को प्रथम पाली में व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. मैट्रिक परीक्षा का समय प्रथम पाली 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली 1:45 से 5 बजे तक रहेगा. विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 12:15 व दोपहर 1:45 से 4:30 बजे तक तय है. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा व एडमिट कार्ड अपलोड व डाउनलोड 8 जनवरी से 15 जनवरी के बीच होगा. परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्रों की जिम्मेदारी अब पूरी तरह पढ़ाई पर केंद्रित होने की है. परीक्षा समिति ने सभी केंद्राधीक्षकों व स्कूल प्रबंधन को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जल्द उपलब्ध कराने की बात कही है. छात्रों व अभिभावकों से अपील है कि वे समय सारिणी को ध्यान में रखकर तैयारी को अंतिम रूप दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
