प्रेमिका के घर के पास प्रेमी का अधजला मिला शव

जांच में जुटी पुलिस, मृतक के परिजनों ने लगायी हत्या का आरोप

By PANCHDEV KUMAR | November 18, 2025 10:23 PM

सासाराम ग्रामीण/ डालमियानगर

डेहरी नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 22 स्थित मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान डेहरी शहर के न्यू एरिया मुहल्ला निवासी राकेश कुमार के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंकित और मुहल्ला की तथाकथित प्रेमिका के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की भनक उसके परिजनों को लग गयी थी. इस प्रेम प्रसंग से तंग आकर युवती के पिता ने उसकी शादी अन्यत्र जगह तय कर दी थी. अपनी तथाकथित प्रेमिका की विवाह का रिश्ता कहीं दूसरे जगह ठीक होने की सूचना अंकित को किसी माध्यम से मिली. इसके बाद प्रेमी मंगलवार की सुबह 8:30 बजे युवती के घर के पास पहुंचा. युवती के घर वाले अंकित के साथ विवाद करने लगे. विवाद के बाद प्रमी ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. आग की लपटों से युवक बुरी तरह झुलस गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पुत्र की हत्या की गयी है. इस संबंध में डेहरी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि इस मामले में एफएसएल की टीम जांच कर रही है. घटनास्थल से कई सबूत इकट्ठा किये गये हैं और पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच चल रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त मुहल्ले की एक युवती से किसी प्रकार की बातचीत हो रही थी. इसकी भी जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है