sasaram News : आपसी वर्चस्व में चलीं गोलियां, दो लोग घायल, तीन गिरफ्तार

दुस्साहस. पकड़िया गांव में किसी विवाद को लेकर चल रही थी पंचायती, दो आपराधिक गिरोह के बीच 30 से अधिक राउंड गोली चलने की चर्चा

By PANCHDEV KUMAR | December 10, 2025 10:33 PM

सासाराम ग्रामीण/अकोढ़ीगोला

अकोढीगोला थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में मंगलवार की देर रात आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में दो अपराधी घायल हो गये. पुलिस ने इस गोलीकांड में तीन आरोपित लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से 29 कारतूस, पिस्टल के 21 खोखा, कट्टे के 11 खोखे, दो दोनाली बंदूक के दो खोखे, पिस्टल तीन पिलेट व कट्टा का एक फटा बैरल बरामद हुआ है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों गुटों में पूर्व से चले आ रहे विवाद व आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई है. दोनों जख्मी अपराधियों से पूछताछ के बाद और हथियारों के बरामद होने की संभावना है. इधर, गोलीबारी की घटना से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों से करीब 30 राउंड फायरिंग की गयी. इसमें महुअरी गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ सूर्या डान उर्फ कौशल पासवान के पैर व कदवां गांव निवासी राधा पासवान के पैर व पीठ में गोली लगी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दो आपराधिक गिरोह के बीच पकड़िया गांव में बीते देर रात किसी घटना को लेकर पंचायत चल रही थी. इस दौरान दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया और गोलीबारी शुरू हो गयी.इस घटना में दोनों गुटों की ओर से एक-एक अपराधी घायल हुए हैं. जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

घायल आरोपितों का पुलिस अभिरक्षा में चल रहा इलाजइस मामले में एसपी रोशन कुमार ने बताया कि बीती रात गोलीबारी की सूचना मिलते हीं अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़िया गांव से सोनू कुमार उर्फ कौशल पासवान व राधा पासवान को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने पकड़िया गांव से घटना में संलिप्त विमलेश सिंह को भी गिरफ्तार किया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है