बिचौलियों के हाथों एमएसपी से “400 कम दर पर धान बेच रहे किसान

धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं होने से खरीद हो रही प्रभावित, 15 नवंबर से धान खरीद है शुरू, 28 फरवरी तक रहेगी जारी

By PANCHDEV KUMAR | December 8, 2025 10:45 PM

सासाराम ग्रामीण. जिले में धान खरीद 15 नवंबर से शुरू है. धान का एमएसपी 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. फिर भी जिले के किसान एमएसपी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. किसान अपने धान को एमएसपी से करीब चार-पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल कम पर बिचौलिए के हाथों बेच रहे हैं. सहकारी समितियों में धीरे-धीरे खरीद के रफ्तार, तो बढ़ रही है. लेकिन, किसानों की धान बेचने की मुश्किलें दूर होती नहीं दिख रही है. सहकारिता विभाग के जानकार बता रहे है कि अब तक जिले में धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. यह मुख्य कारण है. बताया कि जब तक जिले में धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा, तब तक प्रखंडस्तर पर लक्ष्य नहीं मिलेगा. इसके अनुपात कैश क्रेडिट पैक्सों का नहीं हो सकेगा. ऐसे, तो धान खरीद के लिए टास्क फोर्स में क्रियाशील पैक्सों के लिए एक से दो लॉट के लिए कैश क्रेडिट किया गया है. लेकिन, इससे किसान लाभान्वित नहीं हो रहे हैं. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि अभी जिले में लक्ष्य सरकार के द्वारा निर्धारित नहीं हुआ है. लक्ष्य आने के बाद खरीद में तेजी आ जायेगी. वहीं, दी-सासाराम भभुआ सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि कैश क्रेडिट के कारण धान की रफ्तार धीमी नहीं है. अभी जिले में कटनी भी देर से हो रही है. कटनी पूरी होने के बाद रफ्तार में तेजी आयेगी. गौरतलब हो कि जिले में 226 समितियों के द्वारा 911 किसानों से 6262.706 टन धान की खरीद हो सकी है. धान खरीद की प्रभंडवार स्थिति प्रखंड समिति किसान खरीद (टन में) अकोढ़ीगोला 11 27 119.300 बिक्रमगंज 12 36 190.590 चेनारी 13 84 603.800 दावथ 09 41 300.600 डेहरी 14 78 349.430 दिनारा 23 117 878.000 काराकाट 13 45 283.900 करगहर 17 65 674.025 कोचस 15 58 509.600 नासरीगंज 06 15 45.600 नौहट्टा 12 21 79.200 नोखा 10 29 112.100 राजपुर 06 33 253.900 रोहतास 11 16 73.825 संझौली 06 11 49.500 सासाराम 19 92 631.261 शिवसागर 16 82 710.900 सूर्यपूरा 05 38 220.675 तिलौथु 08 23 176.500 कुल 226 911 6262.706 प्रखंड धान बेचने के लिए निबंधित किसान अकोढ़ीगोला 1979 बिक्रमगंज 2893 चेनारी 2172 दावथ 2270 डेहरी 2104 दिनारा 6968 काराकाट 4190 करगहर 5421 कोचस 4386 नासरीगंज 2503 नौहट्टा 1116 नोखा 2863 राजपुर 2381 रोहतास 1359 संझौली 826 सासाराम 3512 शिवसागर 2963 सूर्यपूरा 819 तिलौथु 1870

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है