डिजिटल दौड़ में पिछड़ रही जिला प्रशासन की वेबसाइट, डीएफओ अब भी मनीष वर्मा
करीब तीन महीने पहले कई अधिकारियों का हो चुका है स्थानांतरण, उपनगर आयुक्त, खनन पदाधिकारी का भी नाम नहीं बदलावेबसाइट पर गलत सूचना की सूची में जेल अधीक्षक का भी नाम शामिल
सासाराम नगर. डिजिटल के दौर में सरकार आमलोगों से किसी भी प्रकार का आवेदन ऑनलाइन मांग रही है. किसानों से बीज व अनुदान के लिए, गरीबों से आवास के लिए महिलाओं से रोजगार के लिए, बुजुर्गों से पेंशन के लिए आवेदन ऑनलाइन कराया जा रहा है. लेकिन, जिन सरकारी वेबसाइटों पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, उन वेबसाइटों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. रोहतास जिला प्रशासन की वेबसाइट (https://rohtas.nic.in/) देखने के बाद यहीं लग रहा है, जिन अधिकारियों का स्थानांतरण करीब तीन माह पहले हो गया है. वह आज भी इस वेबसाइट पर अपने पद पर बने हुए हैं. इसमें सबसे ऊपर डीएफओ मनीष कुमार वर्मा का नाम शामिल है. मनीष कुमार वर्मा का स्थानांतरण चुनाव से पहले हो गया और अब जिले के डीएफओ स्टीफीन फिडल कुमार हैं. ऐसे ही नगर निगम की उपनगर आयुक्त मैमुन निशा का भी स्थानांतरण करीब दो माह पहले हो चुका है. लेकिन, इस वेबसाइट पर वह आज भी नगर निगम की उपनगर आयुक्त के पद पर विराजमान हैं. जिला खनन पदाधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी के साथ भी ऐसा ही हुआ है. जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार का स्थानांतरण चुनाव कार्य शुरू होने से पहले ही हुआ था. उनके स्थान पर रणधीर कुमार सिंह पदस्थापित हैं. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी के पद पर प्रभाकर कुमार कार्यरत हैं, जबकि जिले की वेबसाइट पर आज भी राम कुमार जिले के कृषि पदाधिकारी हैं. वहीं, केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के पद पर मयंक कुमार श्रीवास्तव का नाम जिले की वेबसाइट पर है, जबकि आज से करीब छह माह पहले इन्हें सीबीआइ ने घुस लेते गिरफ्तार किया था. जिला प्रशासन के वेबसाइट पर गलत सूचना की सूची में जेल अधीक्षक का भी नाम शामिल हैं. जेल अधीक्षक का पद संभाले सुजीत कुमार राय को छह माह से अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन, जिले की इस वेबसाइट पर जेल अधीक्षक राकेश कुमार बने हुए हैं. वहीं डीपीएम जीविका फिलहाल परसन कुमार हैं. लेकिन, वेबसाइट पर इनके नाम के बदल पूर्व अधिकारी अरुण कुमार का नाम दिखा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
