sasaram News : दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत
कोठी बिगहा गांव के पास डेहरी अकबरपुर मुख्य पथ पर हुआ हादसा
अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के कोठी बिगवा गांव स्थित बकुआ नाले के पास डेहरी अकबरपुर मुख्य पथ पर पर शुक्रवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि, तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद रोहतास पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, तुंबा गांव निवासी तुंबा गांव निवासी स्व गोकुल कुमार का 25 वर्षीय बेटा रौनक कुमार उर्फ बंटी सिंह और उसके गांव का दोस्त पप्पु कुमार रोहतास से अपने घर लौट रहे थे, जबकि ढेलाबाद निवासी विजय प्रजापति का 25 वर्षीय बेटा तुंबा की ओर से बाइक से रोहतास जा रहा था. जैसे ही दोनों बाइकें कोठी बिगहा के पास पहुंची कि लाइट की चमक के कारण अनियंत्रित होकर एक दूसरे में टकरा गयी. इसमें बबलू और रौनक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, पप्पू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों युवकों के मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तुंबा व ढेलाबाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इसकी जानकारी देते हुए रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उधर, स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है. दो वर्ष पहले बंटी की भाई की भी सड़क दुर्घटना में ही हुई थी मौत रोहतास-डेहरी मुख्य पथ पर शुक्रवार की रात बाइक के आमने-सामने की टक्कर में मृतक रौनक उर्फ बंटी के छोटे भाई की भी दो वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई थी. बंटी तीन भाई में से मझला है. दो वर्ष के भीतर दो भाईयों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से परिवार सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
