sasaram News : बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली, बक्सर के हेडमास्टर की मौत

शिवसागर के थनुआ गांव में रविवार की रात हुई घटना, तीन गिरफ्तार, एक पिस्टल, दो खोखे, एक बाइक, दो वीडियो कैमरे, दो मोबाइल जब्त

By PANCHDEV KUMAR | December 1, 2025 11:12 PM

शिवसागर (रोहतास). शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित थनुआ गांव में रविवार की रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी़ मृतक की पहचान बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित चिल्हर गांव निवासी नंदन कुमार सिंह के रूप में की गयी़ वह बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड के इंदौर सीआरसी के बिशनपुरा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक (एचएम) के पद पर तैनात थे़ पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है़ वहीं, घटनास्थल से एक पिस्टल, दो खोखे, एक बाइक, दो वीडियो कैमरे, दो मोबाइल फोन जब्त किये गये है़ं जानकारी के अनुसार, थनुआ गांव निवासी स्वर्गीय संजय सिंह की बेटी की शादी थी. इसमें सासाराम धौडाढ़ थाना क्षेत्र के कंचनपुर से बारात आयी थी. जयमाल के दौरान गांव के ही कुछ युवकों द्वारा अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इस बीच, ममेरी बहन के शादी समारोह में शामिल होने आये नंदन कुमार सिंह को गोली लग गयी. परिजनों ने घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल, सासाराम पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी रोशन कुमार और डीएसपी-1 दिलीप कुमार शिवसागर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. एसपी ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है़ इनमें थनुआ गांव निवासी विजय बहादुर सिंह का बेटा रोहित कुमार, दीप नारायण सिंह का बेटा कुंदन सिंह व कुंजन सिंह का बेटा प्रभात कुमार उर्फ पन्नु शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है