घने कोहरे व कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित, स्कूल समय में बदलाव की मांग

SASARAM NEWS.पिछले चार दिनों से प्रखंड सहित जिले और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा और बढ़ती ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कड़ाके की ठंड का सबसे अधिक असर छोटे स्कूली बच्चों पर देखने को मिल रहा है.

By Vikash Kumar | December 19, 2025 8:48 PM

अभिभावकों ने सरकार से समय-सारणी में अस्थायी बदलाव की उठायी मांग

संझौली

.पिछले चार दिनों से प्रखंड सहित जिले और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा और बढ़ती ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कड़ाके की ठंड का सबसे अधिक असर छोटे स्कूली बच्चों पर देखने को मिल रहा है. ठंड और कोहरे के कारण बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं, जिससे अभिभावकों को काफी मशक्कत के बाद बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि ठंड को देखते हुए कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी परहेज कर रहे हैं. अभिभावक अरविंद कुमार मुना, सच्चिदानंद साह, गया सिंह, रंगलाल सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि वर्तमान मौसम की स्थिति और मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सरकार को स्कूलों की समय-सारणी में अस्थायी बदलाव करना चाहिए, ताकि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम न हो. अभिभावकों का यह भी कहना है कि स्कूल पूर्व शिक्षा केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने-जाने वाले बच्चों के समय में भी बदलाव जरूरी है. साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन और पोषाहार को गर्म-गर्म परोसने का निर्देश दिया जाना चाहिए. अभिभावकों का मानना है कि यदि समय रहते उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो ठंड और कोहरे का सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.

बोले अधिकारी :

समय-सारणी में बदलाव को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अफरोज आलम ने बताया कि अभी तक जिलाधिकारी की ओर से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. निर्देश मिलते ही उसके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है