अमेरिकी दंपती ने अनाथ बच्ची को लिया गोद

डीएम उदिता सिंह ने अंतर्देशीय दत्तक ग्रहण आदेश पारित कर बालिका को दिया गोद

By PANCHDEV KUMAR | December 9, 2025 10:41 PM

सासाराम नगर. अमेरिकी दंपती ने जिले की अनाथ बच्ची को गोद लिया. मंगलवार को डीएम उदिता सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में अंतर्देशीय दत्तक ग्रहण आदेश पारित कर संयुक्त राज्य अमेरिका के शहर ओहियो की रहनेवाले दंपत्ति को मानवी नाम की बच्ची को गोद दिया. सासाराम की मानवी अब ओहियो शहर में बड़ी होगी. डीएम ने बालिका को गोद देने के उपरांत बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. दंपत्ति को बालिका का टीकाकरण, स्वास्थ्य व विकास पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए परामर्श भी दिया. अमेरिकी दंपत्ति बालिका मानवी को ग्रहण कर काफी प्रसन्नचित व भावुक दिखे. मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई विनीता कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आशीष रंजन, बाल संरक्षण पदाधिकारी विक्रमादित्य पाल, समन्वयक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मिथिलेश कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है