Saran News : अपहृत युवक को पुलिस ने किया महज दो घंटे के अंदर बरामद

अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में एक अपहृत युवक को पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर महज दो घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 23, 2025 9:52 PM

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में एक अपहृत युवक को पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर महज दो घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी उमा शंकर साह ने अमनौर थाने में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ अपने पुत्र के अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें बताया गया था कि गांव के ही दो लोग हथियार के बल जबरन मेरे पुत्र अर्जुन साह को मारपीट कर उठा कर ले गये तथा उसको छोड़ने के एवज में दो लाख रुपये की मांग की. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना का अनुसंधान शुरू कर अपहृत युवक अर्जुन साह को बरामद किया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के महज दो घंटे के अंदर अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं इस कांड में संलिप्त अपराधी पंकज सिंह और आजाद सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है