प्रखंड मुख्यालय में समारोह आयोजित कर बीइओ को दी गयी विदाई
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के प्रागंण में गुरूवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
पानापुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के प्रागंण में गुरूवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बीइओ के रुप में प्रतिनियुक्त प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्यवान कुमार ने योगदान दिया. वही पूर्व से प्रतिनियुक्त लहलादपुर के बीइओ नागेश्वर कुमार को विदाई दी गयी. पानापुर में पदस्थापित बीइओ प्रतिभा कुमारी के सेवा निवृत्ति के बाद यहां लहलादपुर के बीइओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. इधर कुछ दिन पहले विभागीय स्तर से प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को बीइओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. गुरुवार की दोपहर बीडीओ आनंद पाण्डेय के मौजूदगी में शिक्षकों द्वारा समारोह आयोजित कर पूर्व से प्रतिनियुक्त बीइओ को फुल माला पहनाकर विदाई दी गयी जबकि नव प्रतिनियुक्त बीइओ का स्वागत किया गया. नव प्रतिनियुक्त बीइओ ने कहा कि शिक्षा ब्यवस्था को सुदृढ करने को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही गुणवतापूर्ण शिक्षा व शिक्षको की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर लेखापाल अखिलेश्वर कुमार सिंह, नवलकिशोर राय, कौशल किशोर सिंह, निरंजन सिंह, कांता राम, रमेश सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, अफसर अली खां, राजेश मांझी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
