एसबीआइ की एटीएम को काटकर 16 लाख रुपये की चोरी

सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक के पास बुधवार की देर रात करीब दो बजे एसबीआइ की एटीएम को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर 16 लाख कैश चुरा लिये.

By ALOK KUMAR | December 11, 2025 8:04 PM

छपरा. सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक के पास बुधवार की देर रात करीब दो बजे एसबीआइ की एटीएम को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर 16 लाख कैश चुरा लिये. इस घटना के बाद गुरुवार की अहले सुबह एसबीआइ मुख्यालय ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इसके बाद एसएसपी डॉ कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, एटीएम से चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इस मामले में स्थानीय एसबीआइ ब्रांच की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो से तीन चोर संलिप्त थे, जिन्होंने शातिर ढंग से इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद तकनीकी जांच के लिए फिंगरप्रिंट ब्यूरो तथा फोटो ब्यूरो की टीमों को बुलाया गया, जिसने कई साक्ष्य जुटाये हैं. साथ ही, डीआइयू टीम भी सीसीटीवी फुटेज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. एसएसपी ने बताया कि इस अपराध में संलिप्त सभी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. सभी थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील इलाकों के पास नियमित रूप से गश्ती करें. खास कर ठंड के समय में बाजारों में शाम में ही सन्नाटा पसर जाता है. ऐसे में बाजार वाले इलाके, बैंक के आसपास, एटीएम, यात्री पड़ाव आदि के आसपास भी नियमित रूप से गश्ती की जाये और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है