नगरा प्रखंड में पंचायतवार तिथि के अनुसार लगेंगे राशन कार्ड के लिए शिविर

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक राशन कार्ड बनाने व नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा.

By ALOK KUMAR | December 11, 2025 8:09 PM

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक राशन कार्ड बनाने व नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अभी भी कई पात्र लाभुक ऐसे हैं, जिनका नाम सूची में शामिल नहीं हो पाया है. ऐसे छूटे हुए लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगरा प्रखंड प्रशासन ने विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर शिविर लगाये जायेगे, जहां लाभुक अपना आवेदन देकर राशन कार्ड से जुड़ी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर सकेंगे. प्रशासन का कहना है कि इस बार शिविरों के आयोजन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी योग्य परिवार को खाद्य सुरक्षा के अधिकार से वंचित न रहना पड़े.नगरा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सभी शिविर पंचायत भवन व पंचायत सरकार भवनों में आयोजित होंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जिनका नाम तकनीकी कारणों या दस्तावेजों के अभाव में अब तक सूची में दर्ज नहीं हो पाया है. उन्हें इस बार सुनहरा अवसर मिला है कि वे निर्धारित तिथि पर आवश्यक कागजात जैसे, आधार कार्ड, राशन कार्ड की प्रतिलिपि परिवार के सदस्यों की जानकारी तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज-के साथ शिविर में पहुंचकर आवेदन जमा करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और शिविर में मौजूद कर्मी लाभुकों की सहायता हेतु नियुक्त किये गये हैं. इससे लोगों को अपने कागजात बनवाने और जमा करने में आसानी होगी. वहीं नगरा एमओ दीपक कुमार ने पंचायतों के सभी पात्र लाभुकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से शिविर में पहुंचें, ताकि उनके आवेदन समय पर संसाधित किए जा सकें. इससे उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सुचारू रूप से मिल सकेगा और भविष्य में राशन वितरण से संबंधित किसी भी परेशानी से बचाव होगा.

नगरा प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत व सरकार भवन में पंचायतवार शिविर की तिथियां

धूपनगर धोबवल पंचायत – 12 दिसंबरखैरा पंचायत : 13 दिसंबरअफौर पंचायत : 15 दिसंबरडुमरी पंचायत : 16 दिसंबरतुजारपुर पंचायत : 17 दिसंबरजगदीशपुर पंचायत : 18 दिसंबरकादीपुर पंचायत : 19 दिसंबरकोरेया पंचायत : 20 दिसंबरनगरा पंचायत : 22 दिसंबरतकिया पंचायत : 23 दिसंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है