जेंडर आधारित हिंसा पर लोगों को किया गया जागरूक
जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तत्वावधान में प्रखंड के हेमतपुर कसीना में 16 दिवसीय जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया गया.
गड़खा. जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तत्वावधान में प्रखंड के हेमतपुर कसीना में 16 दिवसीय जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया गया. जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों में लैंगिक समानता, सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में लैंगिक समानता, बाल सुरक्षा कानूनों, जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जनजागरण था. इस सम्बंध में सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान बाल विवाह उन्मूलन, लिंग समानता, सभी इमरजेंसी हेल्प लाईन नंबर के संबंध में चर्चा करते हुए महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, साइबर क्राइम शिकायत-1930 की जानकारी दी गयी. वहीं दहेज प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का महत्व, बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं कानून, जेंडर आधारित हिंसा और उसके प्रकार, लैंगिक भेदभाव के दुष्प्रभाव, पास्को ऐक्ट के तहत बच्चों के अधिकार, सुरक्षा के प्रावधान एवं दंड, बालकों व बालिकाओं के लिए उपलब्ध विशेष सुरक्षा एवं संरक्षण उपाय, लैंगिक हिंसा की रोकथाम एवं समाज में लैंगिक समानता स्थापित करने के प्रभावी तरीकों पर विस्तृत रूप से बताया गया. बच्चों को यह भी बताया गया कि हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में कैसे सुरक्षित रहें और किससे सहायता प्राप्त करें. कार्यक्रम में संस्था के वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ सत्येंद्र कुमार, जेंडर विशेषज्ञ सुजाता श्री के साथ बड़ी संख्या में जीविका दीदी, महिलाएं शामिल हुए. कार्यक्रम के समापन पर जिला मिशन समन्वयक ने कन्या जन्म उत्सव के तहत पांच लाभार्थियों को बेबी किट प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
