मांझी में हुई अधेड़ की हत्या के मामले में मृतक के पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला में हुई अधेड़ की हत्या मामले में मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By ALOK KUMAR | December 11, 2025 8:00 PM

मांझी. मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला में हुई अधेड़ की हत्या मामले में मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हत्याकांड की गुथी सुलझाने में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने बताया है कि हम लोग छपरा रहते है. चचेरे भाई के द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पिता की हत्या कर दी गयी है. सूचना के आधार पर जब हम अपने गांव पहुचे तो देखा तो मेरे पिता का शव नीचे पड़ा हुआ था. दोनो आंखे तथा प्राइवेट पार्ट काटा हुआ है. अधेड़ की हत्या होने के मांझी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस इसके अलावा कई घरों के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने अब तक दर्जनों कैमरा के फुटेज के अलावा नगर पंचायत में लगे कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस जांच कर रहीं है.

मृतक की कोई दुश्मनी नहीं थी, गांव में पसरा है सन्नाटा

परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार सूरज प्रसाद एक गरीब परिवार था, जिसकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गांव में खबर फैली कि उसका शव पड़ा है, तब जाकर परिजनों को भयावह सच्चाई का पता चला. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और दो बेटा छोड़ गया है, जिनमें दो बेटी की शादी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है