विधायक करिश्मा ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिये कई निर्देश

परसा की नवनिर्वाचित राजद विधायक डॉ करिश्मा राय ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में प्रखंड के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की.

By ALOK KUMAR | December 11, 2025 8:06 PM

दरियापुर. परसा की नवनिर्वाचित राजद विधायक डॉ करिश्मा राय ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में प्रखंड के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि अधिकारियों के साथ उनकी यह पहली बैठक थी. अपनी पहली ही बैठक में विधायक ने सभी अधिकारियों से भ्रष्टाचार और लुट खसोट को रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी कीमत में परेशान नहीं करना है और उनका जो भी आवश्यक कार्य हो करना है. विधायक ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से उनका फीडबैक ली. डॉ करिश्मा राय ने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना है. पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय की शिकायत पर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड से बिचौलियों को हर हाल में दूर रखना है. क्षेत्र में भी वे अगर ग्रामीणों को बरगला रहे हो तो उनके खिलाफ आवश्यक कारवाई किया जाना चाहिए.बैठक में बीडीओ दीनबंधु दिवाकर,पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय,गुंजेश्वर राय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है