ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, मोबाइल और बैग बरामद

छपरा कचहरी स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By ALOK KUMAR | December 11, 2025 8:00 PM

छपरा. छपरा कचहरी स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटई पोखरा सरह ढाला का विनोद मलिक का पुत्र संतोष कुमार उर्फ जुल्मी मलिक तथा मसरख थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 के करन कुदरिया गांव का सुरेंद्र राय का पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में जीआरपी कचहरी प्रभारी शैलेश तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 15204 डाउन लखनउ-बरौनी एक्सप्रेस के छपरा स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले दो युवक एक पिट्ठू बैग और मोबाइल फोन लेकर उतरकर भागने की कोशिश कर रहे थे. संदिग्ध गतिविधि देखते ही रेल थाना छपरा की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया. वही दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की. वही जांच में यह पता चला कि संतोष कुमार के खिलाफ चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जो विभिन्न थानों में लंबित हैं. वहीं प्रिंस कुमार के खिलाफ भी एक आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस को मिली है. दोनों युवकों के पास से बरामद पिट्ठू बैग और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है