सारण एसएसपी ने किया पहलेजा थाने के नये भवन का उद्घाटन

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहलेजा थाना भवन का गुरुवार को सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

By ALOK KUMAR | December 11, 2025 8:07 PM

सोनपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहलेजा थाना भवन का गुरुवार को सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने फीता काटकर उद्घाटन किया. नये भवन के शुभारंभ के साथ ही थाना परिसर में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला. पदाधिकारियों व पुलिस बल ने नये कार्यालय में प्रवेश करते ही इसे सुरक्षा और सेवा के नये अध्याय की शुरुआत बताया. नवनिर्मित थाना भवन आधुनिक सुविधा, बेहतर कार्य परिसर और आवश्यक कक्षों से सुसज्जित है. जिससे पुलिसकर्मियों के कार्य निष्पादन में और अधिक सुगमता आयेगी. मौके पर सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतेश कुमार, सोनपुर इंस्पेक्टर, पहलेजा थाना अध्यक्ष समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे. एसएसपी ने थाने का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नये भवन के साथ कार्यक्षमता और जनता के प्रति व्यवहार में भी सकारात्मक बदलाव झलकना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेहतर अधोसंरचना का उद्देश्य पुलिस–सेवा को अधिक संवेदनशील, त्वरित और प्रभावी बनाना है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी नए थाना भवन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के और सुदृढ़ होने की उम्मीद जतायी. कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधिकारियों ने नये दायित्वों के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है