28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छपरा में संदिग्ध मौत का आकड़ा पहुंचा सात, आधा दर्जन से अधिक बीमार, जहरीली शराब पीने की जतायी जा रही आशंका

सारण जिले के मोतिराजपुर पंचायत स्थित भुआलपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार है. सारण जिले में अगस्त माह में संदिग्ध स्थिति में मौत की यह तीसरी घटना है.

बिहार के सारण जिला स्थित मढ़ौरा थाना क्षेत्र की मोतिराजपुर पंचायत स्थित भुआलपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये हैं. इन लोगों के जहरीली शराब पीने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. मृतकों में भुआलपुर पंचायत के कामेश्वर महतो (45 वर्ष), पप्पू सिंह (50 वर्ष), रोहित सिंह (38 वर्ष), रामजीवन राम (45 वर्ष), लालबाबू साह (65 वर्ष), हीरा राय (62 वर्ष) और मुबारकपुर धरमौल गांव का भीष्म कुमार (20 वर्ष) शामिल है.

जहरीली शराब पीने की जतायी जा रही आशंका

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी थी. बीमार पड़े कुछ लोगों के परिजन उन्हें आसपास के निजी अस्पतालों में लेकर गये, जहां शुक्रवार की सुबह कामेश्वर महतो व पप्पू महतो की मौत हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में इन दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, रोहित सिंह व रामजीवन राम को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी. मृत भीष्म कुमार के भाई श्रवण राय ने बताया कि उसका भाई भुआलपुर गांव गया था और वहीं पर शराब पी थी. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी.

जांच के लिए एक टीम का गठन

अब भी कई लोग बीमार बताये जा रहे हैं. उनके परिजन पुलिस कार्रवाई के डर से छिप कर इलाज करा रहे हैं. इस घटना की सूचना के बाद मढ़ौरा के एसडीओ योगेंद्र कुमार व डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने भुआलपुर गांव पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. एसडीओ ने बताया कि सभी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो सकेगा. वहीं, एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

गुरुवार की शाम से ही शुरू हो गया था मौत का सिलसिला

भुआलपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में कुल छह लोगों की मौत हुई है. इनमें से पांच की मौत शुक्रवार को हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत गुरुवार की शाम ही में हो गयी थी. बताया जा रहा है कि गड़खा थाना क्षेत्र के अवढ़ा गांव निवासी अलाउद्दीन गुरुवार को किसी काम से भुआलपुर गया था. वहां पर उसने शराब पी थी. इसके बाद अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद वह छटपटाते हुए अपने गांव पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद गुरुवार की शाम ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया था.

Also Read: कैमूर में युवक को बंधक बनने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल, 90 लोगों पर FIR
अगस्त में संदिग्ध मौतों की तीसरी घटना

सारण जिले में अगस्त माह में संदिग्ध स्थिति में मौत की यह तीसरी घटना है. इसके पहले एक अगस्त को पानापुर के रामदासपुर गांव में दो लोगों की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई थी. वहीं, चार अगस्त को मकेर प्रखंड के भाथा नोनिया टोली में 11 लोगों की और बगल के भेल्दी थाना के सोनहों में दो लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद जहरीली शराब पीने की बात सामने आयी थी, जिसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. तीसरी घटना मढ़ौरा के भुआलपुर में हुई है. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में एएलटीएफ व उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. मेडिकल टीम क्षेत्र में कैंप कर रही है. प्रभावित लोगों की पहचान के लिए सर्वे कराया जा रहा है. जो लोग बीमार हैं, उनकी निगरानी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें