saran news : गोल्डनगंज स्टेशन के पास ट्राली बैग में मिला अज्ञात युवती का शव

saran news : सोनपुर-छपरा रेलखंड के गोल्डनगंज स्टेशन के समीप पुलिस ने एक ट्राली बैग में रखी 20 वर्षीया युवती की लाश बरामद की है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है

By SHAILESH KUMAR | March 10, 2025 9:54 PM

दिघवारा. सोनपुर-छपरा रेलखंड के गोल्डनगंज स्टेशन के समीप पुलिस ने एक ट्राली बैग में रखी 20 वर्षीया युवती की लाश बरामद की है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर दिघवारा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विपिन कुमार ने उक्त स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक उक्त स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो की चहारदीवारी से 30 फुट दूर स्थानीय लोगों ने लाल रंग के एक ट्रॉली बैग में रखा युवती का शव देखा. इसके बाद उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. आशंका है कि उक्त युवती की कहीं दूसरी जगह हत्या कर उक्त स्थल पर शव को ठिकाने लगाया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है