Saran News : सदर अस्पताल में अनधिकृत प्रवेश पर जारी रहेगी रोक

सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पहली बार अस्पताल परिसर का व्यापक निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 14, 2026 11:09 PM

छपरा. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पहली बार अस्पताल परिसर का व्यापक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी विभाग, ओपीडी, एसएनसीयू, महिला वार्ड समेत अन्य प्रमुख विभागों का जायजा लिया. सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद के साथ मिलकर सभी विभागों की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली और मौके पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार के बाहरी तत्वों, दलालों या अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. मरीजों को बिना किसी परेशानी के बेहतर और पारदर्शी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. डॉ चौधरी ने दलालों की सक्रियता से मरीजों को होने वाली असुविधा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने का आदेश दिया. उन्होंने ठंड को देखते हुए वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए बेड पर चादर और कंबल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा दवाओं की उपलब्धता और अस्पताल की साफ-सफाई की भी समीक्षा की गयी. ओपीडी में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने पंजीकरण काउंटर और चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. एसएनसीयू और महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. सिविल सर्जन ने अस्पताल कर्मियों को समय पर ड्यूटी पर आने और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है