Saran News : अगलगी से दो मासूम बच्चे झुलसे, पीएमसीएच में भर्ती
अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में मंगलवार रात घर में लगी आग से दो बच्चे झुलस गये.
डोरीगंज. अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में मंगलवार रात घर में लगी आग से दो बच्चे झुलस गये. घटना सर्फुद्दीन मियां के परिवार के घर की है. जानकारी के अनुसार परिवार खाना खाने के बाद आग तापकर सोने चला गया था. इसी दौरान फूस से बने घर में आग लग गयी. घटना में मुस्तकीम मियां के छह वर्षीय पुत्र इरफान मियां और चार वर्षीय पुत्री रुकसाना गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को सदर अस्पताल छपरा लाया गया. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अगलगी में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है. साथ ही घर में रखी दो बकरियां भी आग की चपेट में आकर घायल हो गयीं. आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अवतार नगर पुलिस को सूचना दी, जिससे आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोग और परिवार वाले बच्चों के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं और मदद की अपील कर रहे हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
