Saran News : अवैध नर्सिंग होम में नवजात की मौत से आक्रोश
तरैया में फर्जी नर्सिंग होम, अवैध क्लिनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के नेटवर्क ने लगातार प्रसव पीड़ित और नवजात बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया है.
तरैया. तरैया में फर्जी नर्सिंग होम, अवैध क्लिनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के नेटवर्क ने लगातार प्रसव पीड़ित और नवजात बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया है. प्रशासन द्वारा कई क्लिनिकों को सील करने के बावजूद एक कथित डॉक्टर ने दूसरे स्थान पर अवैध रूप से क्लिनिक खोलकर फिर से इलाज शुरू कर दिया, जहां इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी. घटना के बाद नवजात के परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने क्लिनिक परिसर में हंगामा किया. वहीं अवैध नर्सिंग होम के संचालक नवजात के शव के सौदे का खेल शुरू करने लगे और मामले को दबाने के लिए नवजात के शव के सौदे के आरोप भी सामने आये हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 के मुख्य किनारे पचभिंडा-शाहनेवाजपुर गांव स्थित अवैध क्लिनिक में हुई. इलाज के दौरान नवजात की हालत बिगड़ गयी और उसकी मृत्यु हो गयी. घटना से तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने पर तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने क्लिनिक के एक कर्मी अभिषेक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
जगह बदल कर चलता रहा अवैध धंधा
सील होने के बाद भी अवैध धंधा जारी रहा. तरैया देवरिया रोड स्थित कथित डॉक्टर अंगद राय के अवैध क्लिनिक को प्रशासन ने 27 दिसंबर को सील कर दिया था, लेकिन उन्होंने पचभिंडा क्षेत्र में दो सप्ताह के भीतर नया क्लिनिक खोल लिया और इलाज का धंधा जारी रखा. पीड़ित इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवा गांव निवासी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि उनके भाई के नवजात बच्चे को इसी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने बच्चे को छपरा रेफर किया, लेकिन ऑफिशियल लेटर पैड पर मेडिकल हिस्ट्री देने से साफ इनकार कर दिया और जबरन बच्चे को क्लिनिक से निकाल दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पचभिंडा स्थित अवैध क्लिनिक को तत्काल सील करने और फर्जी नर्सिंग होम नेटवर्क के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
