Saran News : जनता बाजार में अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी गंभीर, प्रशासन बेबस

लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र मुख्यालय स्थित जनता बाजार का मुख्य सड़क अतिक्रमण के आगोश में समा गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 14, 2026 11:04 PM

लहलादपुर. प्रखंड क्षेत्र मुख्यालय स्थित जनता बाजार का मुख्य सड़क अतिक्रमण के आगोश में समा गया है. इस कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और सड़क से गुजरने वाले लोग परेशानियों का सामना करते हैं. कभी-कभी जाम विकराल रूप ले लेता है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इस जाम में एंबुलेंस फंस जाती है तो रोगी का जीवन जोखिम में आ जाता है. खासकर सुबह के समय जब सब्जी मंडी लगती है, सड़क के दोनों किनारे बने अतिक्रमण और व्यापारियों की दुकानों के कारण पूरा मार्ग पूरी तरह भर जाता है. वाहन आने-जाने में कठिनाई का सामना करते हैं और जाम का दृश्य आम लोगों के लिए देखने लायक होता है. कुछ स्थायी दुकानें भी सड़क तक अतिक्रमण कर रही हैं, जिससे सड़क लगातार संकीर्ण होती जा रही है. हालांकि प्रशासन जाम का सामना करता है, लेकिन अतिक्रमण हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. लोगों का सुझाव है कि सब्जी मंडी की व्यवस्था कहीं और कर दी जाए ताकि सड़क पर जाम की समस्या समाप्त हो और यातायात सुचारु रूप से चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है