Saran News : मजदूरी करने पंजाब गये परसा के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मातम

परसा थाना क्षेत्र के अन्याय गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र मुकेश महतो की पंजाब में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 14, 2026 11:11 PM

परसा. थाना क्षेत्र के अन्याय गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र मुकेश महतो की पंजाब में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के माता-पिता रामचंद्र महतो और ज्ञानती देवी, पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र दीपक कुमार और पुत्री दीपांजलि कुमारी सहित पूरा परिवार दुख से अछूता नहीं रहा. परिजनों ने बताया कि मुकेश महतो पंजाब में मजदूरी का काम करते थे. वे रोज की तरह काम पर जाने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर सड़क दुर्घटना हो गयी, जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी और कानूनी प्रक्रिया पूरी की गयी. मुकेश महतो परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे और उनकी असामयिक मौत से परिवार पर आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग भी शोक में डूबे हैं. मुख्य प्रतिनिधि सह बीडीसी मुकेश कुमार सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. गांव के लोग भी पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने की बात कर रहे हैं. इस दुर्घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है और मुकेश महतो की असामयिक मौत से परिवार की स्थिति और चिंताजनक हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है