Saran News : जंक्शन पर सीआइबी ने स्टंट करते छह युवकों को पकड़ा
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सीआइबी टीम ने छपरा जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए छह युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार किया.
छपरा. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सीआइबी टीम ने छपरा जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए छह युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार किया. सभी युवक प्लेटफॉर्म संख्या आठ के समीप सर्कुलेटिंग एरिया में वीडियो रील्स बनाने और स्टंट करने में व्यस्त थे, जिससे रेल परिचालन और यात्रियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी. गिरफ्तार युवकों की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीयूष कुमार, कोट देवी के ज्ञानशु कुमार, दौलतगंज के रुद्र राज, गरखा थाना क्षेत्र के बंटी कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बबलू कुमार और रतनपुरा के शेषनाथ के रूप में की गयी है. सीआइबी प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी परिसर में स्टंट करना और वीडियो बनाना गैरकानूनी है. पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील्स बना रहे थे. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि रेलवे परिसर जैसी सार्वजनिक जगहों पर वीडियो बनाने से बचें. इस दौरान सीआईबी के उप निरीक्षक संजय राय, हेड कांस्टेबल रामसूरत यादव, आरपीएफ के विजय रंजन मिश्रा और कांस्टेबल राजनाथ यादव भी मौजूद थे.
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
सोनपुर. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाकरपुर कुशवाहा चौक के समीप एक 10 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान दो तस्कर भी गिरफ्तार किये गये हैं. सूचना के अनुसार राजस्थान से सोनपुर में शराब की एक बड़ी खेप लायी जा रही थी. पुलिस ने नेशनल हाइवे 19 पर बाकरपुर कुशवाहा चौक पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की. इसी दौरान एक दस चक्का ट्रक को रोककर जांच की गयी, जिसमें विभिन्न ब्रांडों के 606 कार्टन यानी कुल 5400.32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस कार्रवाई में गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के बाड़मेर जिले के जेठाराम के पुत्र बंकराम और बालोतरा के भूराराम के पुत्र कृष्णा राम शामिल हैं. पुलिस ने उक्त 10 चक्का ट्रक को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि यह कार्रवाई अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ की गयी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तस्करी पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि बरामद शराब और वाहन को सुरक्षित कब्जे में ले लिया गया है और तस्करों से पूछताछ जारी है. इस सफल कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और पुलिस का संदेश साफ है कि अवैध शराब की खेप को जिले में आने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अवैध कारोबार को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
